Rajasthan कॉपरेटिव रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कैटेगिरी B पोस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी किए, ऐसे करें डाउनलोड
राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड, जयपुर ने SUWB और KVSS में बी कैटेगिरी के 385 पदों के लिए होने वाली ऑनलाइन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. ऑनलाइन परीक्षा 17 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी.
राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड, जयपुर ने राज्य के सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार (SUWB) और क्रय-विक्रय सहकारी समितियों (KVSS) में बी कैटेगिरी के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा के एडमिट कार्ट जारी कर दिए हैं.
SUWB और KVSS में कुल 385 पदों पर होनी है भर्ती
सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार (SUWB)और क्रय-विक्रय सहकारी समितियों (KVSS) में B कैटेगिरी के पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा 17 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए SUWB और KVSS में कुल 385 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों में क्लर्क/जूनियर असिस्टेंट/सेल्समैन/गोडाउन कीपर/टाइपिस्ट/कैशियर/स्टोर कीपर शामिल हैं.
कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड़
- एलिजिबल कैंडिडेट्स अपना कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑथराइज्ड बोर्ड की वेबसाइट https://rajcrb.rajasthan.gov.in पर जाएं
- अब दिए गए लिंक पर क्लिक करें
- अपनी डिटेल्स-रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड व जन्म तिथि दर्ज करें
- अपना एमडिट कार्ड डाउनलोड करें
- एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी भी लेकर रख लें.
उम्मीदवार ध्यान दें कि कॉल लेटर/सूचना हैंडआउट आदि की हार्ड कॉपी डाक/कूरियर से नहीं भेजी जाएगी.
एग्जाम सेंटर्स पर ऑनलाइन होगी परीक्षा
एग्जाम सेंटर, वेन्यू एड्रेस, परीक्षा की तारीख और समय कॉल लेटर में दिया गया है .प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सूचना ईमेल या एसएमएस द्वारा ऑनलाइन आवेदन में पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेजी गई है. गौरतलब है कि एग्जाम राजस्थान के विभिन्न केंद्रों पर ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि केंद्र बदलने के लिए कोई अनुरोध मान्य नहीं है. ऑनलाइन परीक्षा के लिए कुल समय दो घंटे यानी 120 मिनट का होगा.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI