Rajasthan D.El.Ed Exam 2021: डिपार्टमेंट ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन, राजस्थान ने राजस्थान D.El.Ed परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है. ये फैसला PTET और SI परीक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. राजस्थान D.El.Ed परीक्षा 2021 को फर्स्ट एंड सेकेंड ईयर दोनों के लिए रिवाइज किया गया है.


D.El.Ed परीक्षा 2021 अब 2 सितंबर से शुरू होगी और 21 सितंबर  2021 को समाप्त होगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी. पहले और दूसरे दोनों वर्ष के कुछ पेपर दो घंटे की अवधि के लिए होंगे.


कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी परीक्षा


परीक्षार्थियों को एग्जाम शुरू होने से 15 मिनट पहले प्रश्नपत्र पढ़ने का समय मिलेगा. राजस्थान D.El.Ed परीक्षा के प्रथम और द्वितीय वर्ष दोनों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 28 सितंबर से 6 अक्टूबर  2021 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी.


प्री. D.El.Ed परीक्षा 31 अगस्त 2021 को आयोजित की जा रही है


इस बीच, प्री. D.El.Ed परीक्षा 31 अगस्त 2021 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक राज्य भर के विभिन्न जिलों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा आयोजित करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित की जाएगी.


ये भी पढ़ें


NIACL Recruitment 2021: ग्रेजुएट युवाओं के पास एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन


Assam Police Recruitment 2021: कॉन्स्टेबल PET/PST के एडमिट कार्ड 1 सितंबर को होंगे जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI