Raj Connect app Developed: राजस्थान सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी डिपार्टमेंट ने ‘राजकनेक्ट’ नामक एक ऐप विकसित किया है. यह ‘राजकनेक्ट’ ऐप कोरोना संक्रमण को फ़ैलने से रोकने के लिए किये गए लॉकडाउन में भी सोशल डिस्टेंस / फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने ऑफिस, स्कूल अथवा समूहों में कार्य करने की चुनौती जैसे कई समस्याओं का निवारण करता है.
राजकनेक्ट ऐप के बारे में राजस्थान के सूचना एवं प्रौद्योगिकी डिपार्टमेंट के उपनिदेशक ऋतेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस ऐप का उपयोग गवर्नमेंट सेक्टर के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक तथा सामान्य नागरिकों से लेकर छात्रों एवं अध्यापकों के द्वारा भी आसानी से किया जा सकता है.
उन्होंने बताया कि इस राजकनेक्ट ऐप का उपयोग मनोरंजन करने के साथ ही साथ शैक्षिक जानकारी प्राप्त करने के लिए भी किया जा सकता है क्योंकि इस ऐप के द्वारा मूवी देखने का कार्य, गेम खेलना एवं न्यूज़ भी देखा जा सकता है. ऋतेश कुमार शर्मा ने यह भी बताया कि इस राजकनेक्ट ऐप के माध्यम से दो तरीके से वीडियो कांफ्रेंसिंग की जा सकती है.
अर्थात वीडियो कांफ्रेंसिंग, मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों माध्यमों से किया जा सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि इस ऐप के द्वारा अगर हम अधिकारी और कर्मचारी के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हैं तो इस वीडियो कॉफ्रेंसिंग में 100 से अधिक लोग जुड़ सकते हैं परन्तु अभी इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में आम नागरिक एक सीमित संख्या में जुड़ सकते हैं.
राजस्थान सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी डिपार्टमेंट के उपनिदेशक ने राजकनेक्ट ऐप के सुरक्षा सम्बन्धी मामलों के बारे में बताया कि सभी स्तर पर यह ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है. जबकि लॉकडाउन के दौरान जो ऑनलाइन क्लासेज भिन्न -भिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से चलायी जा रही हैं वे उतना सुरक्षित नहीं हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI