Rajasthan Government Announced No Exams for Classes 1 to 5 for 2021: कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के चलते पिछली साल देश के सभी राज्यों में सभी स्कूल तो प्रभावित हुए ही थे. इस साल भी कुछ राज्यों में फिर से कोरोना संक्रमण के फैलने से एक बार स्कूल फिर से प्रभावित होने लगे हैं. इसके चलते राजस्थान सरकार ने राज्य से सभी स्कूलों में पहली कक्षा से लेकर पांचवीं तक की कक्षाओं के परीक्षा को न कराने का फैसला लिया है. इन स्टूडेंट्स को अब सीधे अगली कक्षाओं में प्रमोट करने का निर्देश दिया गया है. यह जानकारी 17 मार्च को दी गई.
राजस्थान सरकार की ओर से राज्य के शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने 17 मार्च 2021 को बताया कि “कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने स्थानीय परीक्षाओं के बारे में संवेदनशीलता से निर्णय लेते हुए कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को स्मा्ईल-1, स्मामईल-2 एवं ‘आओ घर से सीखें’ कार्यक्रम के तहत किये गये ऑकलन के आधार पर अगली कक्षा में प्रोन्न्त किया जायेगा.”
इसके साथ ही शिक्षामंत्री ने शिक्षा (ग्रुप-1) विभाग द्वारा जारी एक नोटिस को भी शेयर किया है. नोटिस के मुताबिक़ कक्षा 6वीं एवं कक्षा 7वीं की शैक्षिक-सत्र 2020-21 की परीक्षाएं 15 अप्रैल से 22 अप्रैल 2021 तक आयोजित की जायेंगी. ये परीक्षाएं विद्यालय लेवल पर होंगी. यदि किसी जिले/जिलों में किसी अपरिहार्य कारणों से अवकाश की स्थित बनती है तो वहां परीक्षाएं 23 और 24 अप्रैल को आयोजित की जायेगी.
कक्षा 8 की परीक्षाएं बोर्ड के पैटर्न पर
नोटिस के अनुसार, 8वीं की वार्षिक परीक्षाएं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर “प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण-पत्र परीक्षा” आयोजित होंगी, जिसका कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किया जाएगा.
9वीं और 11वीं की परीक्षाएं: कक्षा 9 वीं & 11 वीं की परीक्षाएं 6 अप्रैल से 22 अप्रैल तक आयोजित की जायेंगी., जबकि 11वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 20 से 24 अप्रैल 2021 तक होगी.
शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक़, कक्षा 6, 7, 9 और 11 की परीक्षाओं के नतीजे 30 अप्रैल 2021 को घोषित किये जायेंगे. अगली कक्षाओं में एडमिशन की प्रक्रिया 1 मई से शुरू होगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI