Rajasthan Government Launches SMILE Project To Ensure Learning: राजस्थान सरकार अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रही है कि प्रदेश में कोविड – 19 लॉकडाउन के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो साथ ही लॉकडाउन न खुलने तक वो लगातार चलती रहे. स्माइल प्रोजेक्ट के माध्यम से सरकार का पूरा प्रयास है कि शिक्षकों और छात्रों किसी को भी किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. स्कूल स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर ज्यादातर योजनायें बनायी जा रही हैं.


व्हॉट्सअप ग्रुप की लेंगे मदद –


स्माइल प्रोजेक्ट डिटेल्स से मिली जानकारी के अनुसार स्टूडेंट्स की मदद के लिये हो रहीं तैयारियों के बाबत लगभग 20 हजार व्हॉट्स ग्रुप बना दिये गये हैं. इन ग्रुप्स की मदद से स्टूडेंट्स और टीचर्स तक स्टडी मैटेरियल पहुंचाया जा रहा है. कक्षा, विभाग और विषय के अनुसार अलग-अलग स्टडी मैटीरियल सभी तक पहुंचाया जा सके इसलिये इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा रहा है. प्रदेश के स्कूल के बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी का सामाना न करना पड़े, यह इस प्रोजेक्ट का पहला ध्येय है.


एसेसमेंट स्कीम भी हो चुकी है एनाउंस –


यही नहीं राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने पहले ही एसेसमेंट स्कीम एनाउंस कर दी थी, जिसके माध्यम से ही कक्षा 9 और 11 के स्टूडेंट्स को प्रमोट किया जायेगा. प्रमोशन का आधार बनेंगे, स्टूडेंट्स द्वारा यूनिट टेस्ट और हाफ इयरली एग्जाम्स में पाये गये अंक. इसके साथ ही को-क्यूरिकुलर एक्टीविटीज़ और पूरे साल स्टूडेंट का ओवर ऑल परफॉर्मेंस देखने के बाद की उन्हें अंक दिये जायेंगे.


प्रमोशन का काम भी होगा ऑनलाइन –


इन स्टूडेंट्स को जिन्हें अगली कक्षा में प्रमोट किया गया है, उन्हें स्माइल प्रोजेक्ट के माध्यम से अगली कक्षा का स्टडी मैटीरियल उपलब्ध करा दिया जायेगा. यही नहीं स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पढ़ाया जायेगा और डिजिटल प्लेटफॉर्म की मदद से उन्हें एसाइनमेंट्स भी दिये जायेंगे. वहीं कक्षा 1 से 8 तक बच्चे बिना किसी परीक्षा के प्रमोट कर दिये जायेंगे. बोर्ड, स्टूडेंट्स को पासिंग सर्टिफिकेट देने के लिये भी योजना बना रहा है. हालांकि स्टूडेंट्स को नेक्स्ट क्लास में प्रमोट करना हो या अगली क्लास में एडमीशन देना हो, सब कुछ ऑनलाइन ही किया जायेगा. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पूर्णता पालन किया जा सके.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI