राजस्थान: मुख्यमंत्री ने किया एलान- ऑफलाइन मोड में होंगे फाइनल ईयर एग्जाम
राजस्थान के चीफ मिनिस्टर अशोक गहलोत ने साफ किया है कि वहां के फाइनल ईयर एग्जाम इस साल ऑफलाइन मोड में ही आयोजित किए जाएंगे.
![राजस्थान: मुख्यमंत्री ने किया एलान- ऑफलाइन मोड में होंगे फाइनल ईयर एग्जाम Rajasthan Government Will Conduct Final Year Exams In Offline Mode, Announces CM Gehlot राजस्थान: मुख्यमंत्री ने किया एलान- ऑफलाइन मोड में होंगे फाइनल ईयर एग्जाम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/27161725/pjimage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Final Year Exams To Be Conducted In Offline Mode: राजस्थान के चीफ मिनिस्टर ने यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिए बड़ी घोषणा करते हुए यह साफ किया है कि इस साल के फाइनल ईयर के एग्जाम ऑफलाइन मोड में होंगे. यानी परीक्षा के लिए ट्रेडिशनल पेन-पेपर मोड अपनाया जाएगा. कोविड के चलते परीक्षाओं को लेकर स्टूडेंट्स के मन में कई प्रकार की शंका थी जिसे मुख्यमंत्री ने दूर कर दिया है. यही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि परीक्षा के दौरान यूजीसी द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस फॉलो की जाएंगी. फाइनल ईयर की परीक्षाओं को लेकर और कोविड के दौरान स्टूडेंट्स की सेफ्टी को लेकर यूजीसी ने जो भी निर्देश दिए हैं, उन्हें माना जाएगा.
राज्य सरकार ने यह भी सहूलियत दी है कि अगर कोविड के कारण कुछ स्टूडेंट्स इन परीक्षाओं में उपस्थित नहीं हो पाते हैं तो उनके लिए बाद में अलग से स्पेशल एग्जाम कराए जाएंगे. दरअसल वर्तमान माहौल में बहुत से स्टूडेंट्स ऐसी जगहों से भी हो सकते हैं जो कंटेंटमेंट जोन के अंतर्गत आती हैं. ऐसी जगहों के स्टूडेंट्स के लिए अलग से बाद में परीक्षा आयोजित की जाएगी. इंफेक्शन के रिस्क को मिनिमाइज करने के लिए सभी छोटी-बड़ी बातों का ध्यान रखा जाएगा.
फाइनल ईयर परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में कराने का निर्णय एक हाई लेवल की मीटिंग में लिया गया जो मुख्यमंत्री आवास पर हुई और जिसमें और भी बहुत से अधिकारियों ने भाग लिया. मीटिंग के बाद सीएम ने यह भी कहा कि राज्य का हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट इस बारे में विस्तृत गाइडलाइंस बाद में जारी करेगा.
यूजीसी के निर्देशों के अनुसार होगी परीक्षा –
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले राजस्थान सरकार ने कोरोना महामारी की वजह से सभी परीक्षाएं कैंसिल कर दी थी. राज्य ने परीक्षाएं कैंसिल करके इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर स्टूडेंट्स को पास करने का निर्णय लिया था. हालांकि बाद में इस बाबत सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया जिसमें साफ कहा गया कि कोई भी राज्य बिना परीक्षा कराए फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स को पास नहीं कर सकता. इस निर्णय के बाद से वे सभी राज्य जो परीक्षा कराने का पुरजोर विरोध कर रहे थे और यूजीसी की गाइडलाइंस भी फॉलो नहीं कर रहे थे, को परीक्षा कराने के लिए तैयार होना पड़ा. इसी क्रम में धीरे-धीरे सभी राज्य अपने यहां की परीक्षा की तारीखें और तरीके घोषित कर रहे हैं.
अभी राजस्थान सरकार ने परीक्षा शेड्यूल आदि के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है पर ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही परीक्षा शेड्यूल के साथ ही एग्जाम की गाइडलाइंस भी जारी की जाएंगी.
HP TET 2020 परीक्षा की प्रोविजनल ‘आंसर की’ रिलीज, यहां से करें डाउनलोड
IAS Success Story: छोटे से गांव से IAS बनने तक, संघर्षों से भरा था अनिल का यह सफर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)