Rajasthan High Court Recruitment 2020: राजस्थान हाई कोर्ट ने मार्च के महीने में ऑफिशियल नोटिस निकालकर क्लर्क, जूनियर असिस्टेंट और जूनियर ज्यूडीशियल असिस्टेंट के पद पर आवेदन मांगे थे. लॉकडाउन के कारण इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया को बीच में ही रोक दिया गया था और आवेदन की तारीख से लेकर आवेदन की अंतिम तारीख तक पूरा शेड्यूल आगे बढ़ा दिया गया था. इस रिक्रूटमेंट के लिए फिर से नोटिस जारी हुआ है और इस बार नई तारीखों की घोषणा की गई है.


नये नोटिस के अनुसार राजस्थान हाई कोर्ट के इन पदों के लिए आवेदन 01 अक्टूबर 2020 से आरंभ होंगे और इन 1760 पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है 01 नवंबर 2020 होगी. याद रहे आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकते हैं, जिसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – hcraj.nic.in.


राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर ने यह रिक्रूटमेंट नोटिस प्रकाशित किया था जिसके अनुसार कुल 1760 पदों पर आवेदन मांगे गये थे. इनमें से 1127 पद क्लर्क के, 367 पद जूनियर असिस्टेंट के और 268 पद ज्यूडीशियल असिस्टेंट के हैं.


इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और कंप्यूटर पर टाइप राइटिंग टेस्ट के आधार पर होगा. विस्तार से जानकारी पाने के लिए कैंडिडेट राजस्थान हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.


महत्वपूर्ण तारीखें –


एप्लीकेशन भरने की आरंभ तिथि – 01 अक्टूबर 2020


एप्लीकेशन भरने की अंतिम तिथि – 01 नवंबर 2020


फीस जमा करने की अंतिम तिथि – 02 नवंबर 2020


 


अन्य जानकारियां –


इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष परीक्षा पास की हो. इसके साथ ही उसे कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज भी होनी चाहिए. अगर आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गयी है.


आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है जबकि बाकियों के लिए 350 रुपए है.


Odisha JEE परीक्षा 2020 का शेड्यूल घोषित, इस तारीख से होंगे एग्जाम

JEE Main Paper 2 Result 2020 घोषित, jeemain.nta.nic.in पर करें चेक  

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI