Rajasthan High Court अनुवादक भर्ती परीक्षा 2020 हुई स्थगित
कोरोना वायरस के कारण राजस्थान हाई कोर्ट ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा हुई स्थगित, परीक्षा 19 अप्रैल 2020 को होनी थी.

Rajasthan High Court Translator Recruitment 2020: राजस्थान हाईकोर्ट ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा 2020 स्थगित कर दी गई है. इसका कारण कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकना है. राजस्थान हाईकोर्ट अनुवादक लिखित परीक्षा को 19 अप्रैल 2020 को आयोजित किया जाना था. हाईकोर्ट राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा गया है कि देश भर में लॉकडाउन होने कारण इसे अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. अब 15 अप्रैल 2020 की स्थिति का अवलोकन करने के बाद परीक्षा की नई तिथि जारी की जाएगी.
इन पदों की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट को रेगुलर विजिट करते रहें. जिससे अनुवादक लिखित परीक्षा के संबंध में नवीनतम अपडेट मिलती रहें.
चयन प्रक्रिया: इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा में अंग्रेजी से हिंदी तथा हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद से संबंधित दो अलग-अलग पेपर होंगे. जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किये जायेंगे. उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा.
पदों का विवरण: इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से राजस्थान हाईकोर्ट में अनुवादक के रिक्त 15 पदों को भरा जाना है. इन रिक्त 15 पदों में से 8 पद अनारक्षित है जबकि 2 पद एससी वर्ग के लिए, 1 पद एसटी के लिए, 3 पद ओबीसी के लिए और 1 पद ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है.
विदित हो कि राजस्थान हाईकोर्ट ने अनुवादक के पदों पर भर्ती करने के लिए फरवरी 2020 में एक नोतिफिकेहन जारी किया गया था. इसके माध्यम से पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी 2020 से शुरू हुई थी.
आपको बतादें कि इससे पहले राजस्थान हाईकोर्ट 1760 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया स्थगित कर चुका है. इस नोटिफिकेशन के द्वारा कनिष्ठ न्यायिक सहायक (जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट), कनिष्ठ सहायक (जूनियर असिस्टेंट) और लिपिक (क्लर्क) के पदों पर भर्ती किया जाना था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

