Rajasthan Home Guard Recruitment 2020: राजस्थान होमगार्ड डिपार्टमेंट में होमगार्ड (स्वयं सेवकों) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. इससे संबन्धित नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलोड है. इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार इस नोटिस को आधिकारिक साईट से चेक कर सकते हैं.


नोटिस में कहा गया है कि राजस्थान गृह रक्षा (होमगार्ड) के विभिन्न जिला प्रशिक्षण केन्द्रों /उपकेंद्रों एवं सीमा गृह रक्षा बल की बटालियनों की विभिन्न कंपनियों में होमगार्ड (स्वयं सेवकों) के 2500 रिक्त पदों रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए थे. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 अप्रैल 2020 से शुरू होकर 6 मई 2020 तक समाप्त होनी थी. परन्तु भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के संदर्भ में उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर 14 अप्रैल तक लॉक डाउन होने की स्थिति में इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दी गई है. आवेदन फॉर्म भरे जाने की नई तिथि ऑफिशियल वेबसाइट और समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित किया जायेगा.

रिक्तियों की कुल संख्या 2500 पद

राजस्थान में कई भर्ती परीक्षाएं स्थगित

कोरोना वायरस के संक्रमण और देशव्यापी लॉक डाउन के मद्देनजर राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी), राजस्थान सर्बोडिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड और राजस्थान हाईकोर्ट ने भी अपनी अपनी भर्ती परीक्षाएं भी स्थगित कर दी हैं. आरएसएमएसएसबी ने अप्रैल और मई में होने वाली तीन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है तथा जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती  के लिए आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी गई है.

  1. आरएसएमएसएसबी लाइब्रेरी ग्रेड III परीक्षा 2020 -12 अप्रैल 2020 को प्रस्तावित

  2. आरएसएमएसएसबी फार्मासिस्ट सीधी भर्ती परीक्षा 2019- 19 अप्रैल 2020 को प्रस्तावित

  3. एग्रीकल्चर सुपरवाइजर सीधी भर्ती परीक्षा 2019- 10 मई 2020 को प्रस्तावित


राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने निम्नलिखित परीक्षाओं को स्थगित किया है.

  • आरपीएससी पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा - 29 अप्रैल 2020 को प्रतावित

  • आरपीएससी लाइब्रेरियन ग्रेड -2 भर्ती परीक्षा - 29 अप्रैल 2020 को प्रस्तावित


जहाँ राजस्थान हाईकोर्ट ने ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा को स्थगित किया है

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI