RSMSSB Patwari Exam 2021: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन  बोर्ड (RSMSSB) पटवारी परीक्षा आयोजित कर रहा है. परीक्षा 5378 खाली पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है. RSMSSB पटवारी परीक्षा लगातार दो दिनों 23 अक्टूबर यानी आज और 24 अक्टूबर को दो पालियों सुबह 8:30 से 11:30 बजे और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा के सभी राउंड को क्लियर करने और चयनित होने वाले उम्मीदवारों को भत्ते के साथ 20,800 रुपये मासिक वेतन मिलेगा. उम्मीदवार ध्यान दें कि एग्जाम के एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं जो आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं.


RSMSSB पटवारी परीक्षा 2021 के लिए गाइडलाइन्स



  • उम्मीदवारों को परीक्षा से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा

  • उम्मीदवारों को अपना ई-एडमिट कार्ड एक आईडी प्रूफ जैसे वोटर आईडी, आधार कार्डपासपोर्टड्राइविंग लाइसेंस आदि को साथ लेकर परीक्षा केंद्र पर जाना होगा

  • कैंडिडेट्स के पास लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो और एक नीला पेन भी साथ होना चाहिए.

  • सभी उम्मीदवारों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य है. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में पारदर्शी सैनिटाइजर की बोतल ले जाने की भी अनुमति है.

  • उम्मीदवारों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है और सोशल डिस्टेंसिंग भी मेंटेन करनी होगी.


बता दें कि REET परीक्षा के आयोजन में सामने आई कथित गड़बड़ियों के बादराज्य सरकार पटवारी परीक्षा के आयोजन में सतर्कता बरत रही है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय की हड़बड़ी से बचने के लिए नियत समय के भीतर परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं.


ये भी पढ़ें


BSSC MI Recruitment 2021: माइंस इंस्पेक्टर के 100 पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज, तुरंत इस लिंक से करें अप्लाई


India Top Medical Colleges: NEET UG 2021 परिणाम जल्द, यहां चेक करें देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज की लिस्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI