राजस्थान सबऑर्डिनेट और मिनिस्ट्रियल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने पटवारी परीक्षा 2021का डिटेल्ड शेड्यूल जारी कर दिया है.उम्मीदवार पटवारी परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.


परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी


RSMSSB पटवारी परीक्षा 2021 को 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. परीक्षा दो सेशन में तीन घंटे की अवधि सुबह 8.30 से 11.30 बजे और 2.30 से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख जल्द ही अधिसूचित की जाएगी. एडमिट कार्ड के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर निगाह बनाए रखें.  हालांकि एडमिट कार्ड आमतौर पर परीक्षा से 10 दिन पहले जारी किया जाता है. ऐसे में राजस्थान पटवारी परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है. उम्मीदवारों को यह भी पता होना चाहिए कि उन्हें एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर और एक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र भी परीक्षा केंद्र में लाना होगा.

रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए पटवारी के 5378 पदों पर होगी भर्ती


RSMSSB भर्ती अभियान पटवारी के 5378 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है. अगस्त में नए आवेदन भी आमंत्रित किए गए थे.RSMSSB परीक्षा में प्रश्न पत्र को चार भागों में डिवाइड किया गया है. इसमें कुल150 मल्टीपल चॉइस के प्रश्न होंगे. जिनके लिए उम्मीदवारों को 150 मिनट का समय दिया जाएगा.RSMSSB परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में क्वालीफाई होने के बाद, उम्मीदवारों को फाइनल सेलेक्शन के लिए एक इंटरव्यू राउंड में शामिल होना होगा.  


नोट- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि लेटेस्ट अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.


 DU First Cut off List 2021 : UG कोर्सेस में एडमिशन की फर्स्ट कट-ऑफ लिस्ट आज, यहां स्टेप बाय स्टेप समझें प्रवेश प्रक्रिया


BHU UET, PET 2021: एनटीए ने रीशेड्यूल एग्जाम के लिए नई तारीखें जारी की, जानें कब है कौन सी परीक्षा


 
 
 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI