कोटा: पीएम मोदी ने कोटा के अनाथ बच्चों की बड़ी मदद की है. कोटा के अनाथ आश्रम के बच्चों ने नोटबंदी की वजह से उनके 96500 रुपए बेकार होने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से गुहार लगाई थी. पीएम मोदी ने बच्चों की गुहार सुनी है और उन्हें 50 हजार रुपए की मदद देने का आश्वासन दिया है. बच्चों ने पीएम मोदी से उनके नोट बदलवाने की गुजारिश की की. बच्चों के पुराने नोट तो न बदले जा सके लेकिन पीएम मोदी ने उन्हें 50 हजार रुपए की मदद दी है.


क्या है पूरा मामला ?
कोटा के एक शेल्टर होम में 4 साल से रह रहे 14 साल के सूरज और 12 साल की सलोनी काफी मुश्किल में थे. बचपन में उनके पिता की मौत हो गई थी फिर मां की भी 4 साल पहले हत्या कर दी गई. सूरज और सलोनी का इस दुख से उबरना मुश्किल था. वह एक शेल्टर होम में रह रहे हैं. इस बीच बाल कल्याण समिति के आदेश पर पुलिस ने उनके पुश्तैनी मकान का सर्वे करवाया, जहां एक बक्से में रखे 1000 और 500 के 96500 रुपए के पुराने नोट मिले, लेकिन नोट बदलने की समय सीमा खत्म हो गई और आरबीआई ने भी नोट बदलने से मना कर दिया था.


पीएम मोदी से खत लिखकर मांगी मदद
सूरज और सलोनी ने बताया कि यह रुपए उनकी मां ने उनके भविष्य के लिए जोड़े थे. इसके बाद बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नोट बदलवाने की गुहार लगाई थी. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष हरीश गुरुबख्शानी ने इन बच्चों के घर का सर्वे करवाया तब यह पुराने रुपए सामने आए थे, दोनों बच्चों ने प्रधानमंत्री मोदी से चाहते थे कि वे उनके नोट बदलवा कर सलोनी के नाम FD करवा दें. पीएम मोदी ने इन बच्चों के पत्र पर फौरन एक्शन लिया और बच्चों की मदद के लिए आगे आए.


यहां देखें वीडियो



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI