Rajasthan Police Admit Card: जल्द जारी किए जाएंगे कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
Rajasthan Police Constable: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के प्रवेश पत्र जल्द जारी किए जा सकते हैं.
Rajasthan Police Constable Admit Card 2022: राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड उम्मीदवारों के लिए जल्द ही जारी किया जाएगा. आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा में 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल होंगे. इस भर्ती के तहत कॉन्स्टेबल के 4,438 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. एक पद पर करीब 400 उम्मीदवार आवेदन कर रहे है. भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली कांस्टेबल लिखित परीक्षा का आयोजन 13 मई से लेकर के 16 मई 2022 तक होगा.
इस लिखित परीक्षा का आयोजन 32 जिलों में 470 केंद्रों पर होगा. इस परीक्षा का आयोजन दो-दो शिफ्टों में होगा और पेपर ओएमआर शीट पर कराया जाएगा. लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को पीईटी के लिए आमंत्रित किया जाएगा और पीईटी में 5 गुना अधिक उम्मीदवारों को आमंत्रण मिलेगा. परीक्षा में नकल को रोकने के लिए आयोग सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रहा है. परीक्षा के दौरान सीसीटीवी और जैमर का इस्तेमाल भी किया जाएगा और साथ ही एडमिट कार्ड में लगी फोटो आपको लेकर जाना होगा और उससे मिलान करने के बाद ही उम्मीदवार को एग्जाम हॉल में बैठने की अनुमति प्रदान की जाएगी.
इस भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा में 150 अंकों का पेपर होगा. जिसमें 150 प्रश्न होंगे और इस परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा. उम्मीदवार को हर सवाल के सही उत्तर के लिए 1 अंक और हर गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा.
जानिए कैसे उम्मीदवार कर पाएंगे अपने एडमिट कार्ड को चेक
- सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं
- उसके बाद वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर उम्मीदवार क्लिक करें.
- फिर मांगी गई जानकारी को सबमिट करें.
- उसके बाद परिणाम उम्मीदवार की स्क्रीन पर आ जाएगा.
- उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को चेक करें.
- अंत में अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं.
SSC Exam 2022: 5 जुलाई से होगी MTS और हवलदार भर्ती परीक्षा, पदों की संख्या बढ़कर हुई 7301
SAI Jobs 2022: कई पदों पर निकली वैकेंसी, 60 हजार मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI