Rajasthan Police Constable admit card 2020: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले करीब 17.5 लाख कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड का बड़ी बेसब्री इंतजार कर रहें है. अब जल्द ही इनका इंतजार ख़त्म होने वाला है. क्योंकि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा केंद्र की जानकारी के बाद अब एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. यह एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. वे सभी कैंडिडेट्स जो राजस्थान भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई किये थे. वे सभी अपने एडमिट कार्ड police.rajasthan.gov.in पर जाकर sso id के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि अभी आधिकारिक रूप से यह नहीं बताया गया है कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड कब जारी किया जायेगा.


राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नोटिफिकेशन के मुताबिक़ एडमिट कार्ड  जारी होने की जानकारी कैंडिडेट्स को ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भी भेजा जाएगा.




ज्ञात है कि 5438 कांस्टेबल (जीडी और ड्राइवर) पदों के लिए लिखित परीक्षा 6 नवंबर, 7 नवंबर और 8 नवंबर 2020 को कई शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए राज्य के करीब सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाये गए  हैं. इससे परीक्षार्थियों को परीक्षा देने में सहूलियत होगी. इतने ज्यादा परीक्षा केंद्र इस कोरोना वायरस के मद्देनजर बनाये गए हैं.


राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए जो कैंडिडेट्स 8वीं और 10वीं कक्षा पास किये हैं वे सभी अप्लाई करने के पात्र हैं.इस कारण से इस कांस्टेबल जीडी / ड्राईवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदकों संख्या बहुत अधिक हो गई. संख्य अधिक होने के बावजूद परीक्षा में कोरोना बचाव संबंधी गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा.


आपको बता दें कि यह परीक्षा पहले मई माह में आयोजित की जानी थी परन्तु कोरोना वायरस के चलते इसे स्थगित करना पड़ा. इसके बाद इसे जुलाई माह में आयोजित करने की योजना रही परन्तु इस बार भी कोरोना वायरस के कारण यह परीक्षा करवाई न जा सकी.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI