Rajasthan Police Constable Answer Key: राजस्थान पुलिस भर्ती बोर्ड (Rajasthan Police Recruitment Board) ने राज्य पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 (Police Constable Recruitment Exam 2021) की आंसर की जारी कर दी हैं. बोर्ड ने लिखित परीक्षा का आयोजन 2 जुलाई को किया था. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल उपस्थित हुए थे, वह बोर्ड की आधिकारिक साइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार बोर्ड द्वारा जारी की गई प्रोविजनल आंसर-की पर 7 जुलाई तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. जिसके बाद प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
राजस्थान पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा इस भर्ती के माध्यम से कांस्टेबल के कुल 4388 पदों पर वैकेंसी होनी है. उम्मीदवार जो इस लिखित परीक्षा में सफल होंगे उन्हें अगले चरण की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. बोर्ड ने इस परीक्षा का आयोजन 13 मई, 14 मई और 16 मई 2022 को दो पालियों में किया था. वहीं, बोर्ड ने 16 मई को दूसरी पाली में हुई परीक्षा को स्थगित कर उसका आयोजन 2 जुलाई को किया था. इस परीक्षा का आयोजन राज्य के 25 जिलों में बनाए गए 28 केंद्र पर हुआ था.
उम्मीदवार ऐसे चेक करें आंसर की
- स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले राजस्थान पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3:अब उम्मीदवार अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर सबमिट करें.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार की स्क्रीन पर आंसर-की की आ जाएगी.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आंसर की चेक करें और अपनी आपत्ति दर्ज कराएं.
Career in Journalism: 12वीं पास युवा बनाएं पत्रकारिता में करियर, रोजगार की संभावना प्रबल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI