Rajasthan Police Constable Exam: राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के कैंडिडेट्स के लिए जारी की गई एक अहम नोटिस, जानें डिटेल्स
Rajasthan Police Constable Exam Admit Card: 6, 7 एवं 8 नवंबर 2020 को होने वाली राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए एक निर्देश जारी किया गया है. आइये जानें निर्देश में क्या है?
Rajasthan Police Constable Exam 2020 Important Notice: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए एक नोटिस जारी की गई है. नोटिस में राजस्थान के अतिरिक्त महानिदेशक गोविंद गुप्ता के बावत सभी उम्मीदवारों को अपने हाथों के दोनों अंगूठों को साफ रखने का निर्देश दिया गया है.
राजस्थान के अतिरिक्त महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने निर्देश देते हुए कहा है कि 6, 7 एवं 8 नवंबर 2020 को होने वाली राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपने हाथों के दोनों अंगूठे स्वच्छ और साफ रखें.
उन्होंने आगे बताया कि इस पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा के दिन कैंडिडेट्स के दोनों अंगूठों का उपयोग उनकी उपस्थिति एवं पहचान के लिए बायोमेट्रिक-थंब इंप्रेशन आदि में किया जायेगा. उन्होंने अभ्यर्थियों से अपने हाथ के दोनों के अंगूठे साफ़ रखने के निर्देश दिए हैं. अंगूठों पर मेंहंदी पेंट स्याही रंग आदि नहीं लगाने को कहा गया है.
विदित है कि राजस्थान के पुलिस विभाग में 5438 पदों पर कांस्टेबल की भर्ती के लिए 6, 7 और 8 नवंबर को लिखित परीक्षा आयोजित की जानी है. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा केलिए आवेदन करने वाले परीक्षार्थी राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए करीब 17.5 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है.
2 घंटे की लिखित परीक्षा में हल करें होंगे 150 क्वेश्चनस
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में कुल 150 सवाल होंगें इसके लिए कुल 75 अंक तय किये गए हैं. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है. परीक्षा के लिए दो घंटे का समय निर्धारित है. इस परीक्षा का प्रश्नपत्र ऑनलाइन भेजा जायेगा. इसके लिए कोई भी पेपर पोस्ट द्वारा नहीं भेजा जायेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI