परन्तु इसके बाद कोरोना वायरस (कोविड -19) के संक्रमण और राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को देखते हुए राजस्थान के साथ –साथ अन्य प्रदेशों और देश की अन्य एजेंसियों द्वारा आयोजित की जाने वाली बहुतसारी प्रतियोगात्मक एवं अन्य परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. इन्हें देखते हुए ऐसा लगता है कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन मई माह में होना काफी मुश्किल है.
यही नहीं राजस्थान में आरपीएससी, आरएसएमएसएसबी, राजस्थान हाईकोर्ट ने अपनी अपनी भर्ती परीक्षाएं टाल दी हैं. जिनका आयोजन अप्रैल और मई माह में होना था. यदि यह भी भी मान लिया जाये कि 14 अप्रैल 2020 के बाद लॉकडाउन ख़त्म भी हो जाये और 20-22 अप्रैल 2020 तक स्थिति सामान्य भी हो जाए तो करीब एक से डेढ़ महीने के भीतर बोर्ड की परीक्षाएं, यूनिवर्सिटी की यूजी पीजी परीक्षाएं, प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन करना आसन नहीं होगा. उसके बाद ही भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जा सकेंगी.
इन परिस्थितियों को देखते हुए राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इस समय का उपयोग अपनी तैयारी को पूर्णता प्रदान करने में करना चाहिए. अभ्यर्थियों को तैयारी करने के लिए सबसे पहले परीक्षा पैटर्न का आवलोकन करना चाहिए.
परीक्षा पैटर्न:
यह परीक्षा 100 नंबर की होगी. जिसके दो भाग – लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा, होंगें. लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी. इसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है. लिखित परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित है. शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 अंकों की होगी. साथ ही 10 नंबर विशेष योग्यता के दिए जाएंगे. ड्राइवर पद के उम्मीदवारों का ड्राइविंग का टेस्ट भी होगा. जो 15 अंकों का होगा.
रिक्तियों की कुल संख्या – 5438 पद
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI