Rajasthan Police Constable Recruitment 2020: डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, राजस्थान ने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2020 परीक्षा के लिए जिले के अनुसार एग्जाम सेंटर की लिस्ट प्रकाशित कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं कि उनका एग्जाम सेंटर कहां पड़ा है. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार यह परीक्षा 6, 7 और 8 नवंबर 2020 को आयोजित होगी. कैंडिडेट एग्जाम सेंटर से संबंधित जानकारियां पाने के लिए अपने लॉगइन का इस्तेमाल करके वेबसाइट से इंफॉर्मेशन पा सकते हैं. इस बाबत नोटिफिकेशन, ऑफिशियल वेबसाइट पर 04 दिसंबर 2019 को जारी हुआ था.
कैसे चेक करें एग्जाम सेंटर की लिस्ट –
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2020 की एग्जाम सेंटर की सूची चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें.
- सबसे पहले राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी police.rajasthan.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो, Rajasthan Police Constable Recruitment 2019’.
- मिलने पर इस पर क्लिक करें. यहां क्लिक करने पर आपको एक और लिंक दिखेगा जिस पर लिखा होगा ‘know your district location’.
- इस लिंक पर जाएं और अपने लॉगइन क्रेडेंशिलयल्स डालकर लॉगइन करें.
- इतना करते ही एक नया पेज आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखेगा, जिसमें सारी जानकारी दी होगी.
- यहां से चेक करें कि आपका परीक्षा सेंटर कहा है और उसी के अनुरूप पहले से तैयारी कर लें.
अन्य जानकारियां –
अभी इस परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज नहीं हुए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा के कुछ दिनों पहले एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए जाएंगे. इस एग्जाम के द्वारा जनरल कांस्टेबल, कांस्टेबल ड्राइवर, कांस्टेबल बैंड आदि पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से तकरीबन 5,438 वैकेंसीज फिल की जाएंगी, जिनके लिए काफी बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है.
CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2020 घोषित, csbc.bih.nic.in पर करें चेक
IAS Success Story: एक बार इंटरव्यू राउंड तक पहुंचकर दोबारा प्री भी पास नहीं कर पाने वाले शुभम कैसे बने UPSC टॉपर ?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI