Rajasthan Police Constable Recruitment 2021 : क्या आप पुलिस फोर्स में काम करना चाहते हैं. अगर हां तो इंतजार किस बात का, आपके लिए आया है शानदार मौका. राजस्थान पुलिस ने अलग-अलग पोस्ट के लिए बड़ी संख्या में भर्तियां निकाली हैं. इस संबंध में जारी विज्ञापन के अनुसार, कॉन्स्टेबल (सिपाही) पद के लिए कुल 4438 सीटों पर वैकेंसी है.
इन पदों के लिए निकली है भर्ती
राजस्थान पुलिस में ये भर्तियां कॉन्स्टेबल जनरल, कॉन्स्टेबल टेलि कम्यूनिकेशन, कॉन्स्टेबल ड्राइवर, कॉन्स्टेबल जनरल TSP Area, कॉन्स्टेबल ड्राइवर TSP Area और कॉन्स्टेबल Band TSP Area के लिए होगी.
किस पोस्ट के लिए कितनी सीट
यह भर्ती 4438 पोस्ट के लिए है. इसमें Constable (General/GD) – Non-TSP के लिए 3536 पोस्ट पर, TSP के लिए 625 पोस्ट पर, Constable (Driver) – Non-TSP के लिए 68 पोस्ट पर, TSP के लिए 32 पोस्ट पर, Constable (Tele-Comm.) – Non-TSP के लिए 154 पोस्ट पर और Constable (Band) – TSP के लिए 23 पोस्ट पर वैकेंसी है.
ये है महत्वपूर्ण तारीख
इच्छुक उम्मीदवार के लिए कम से कम 10वीं व 12वीं पास होने की अनिवार्यता है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 10 नवंबर से शुरू होगा. आवेदन करने की अंतिम तारीख 3 दिसंबर 2021 रहेगी. इच्छुक कैंडिडेट्स को राजस्थान पुलिस की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
इतनी होनी चाहिए उम्र
रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन के अनुसार, इन भर्तियों के लिए कॉन्स्टेबल (मेल) GD/Band/Tele Comm के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. कॉन्स्टेबल (फीमेल) Gen Ban/Tele Comm के लिए उम्र 18 से 28 के बीच होनी चाहिए. कॉन्स्टेबल ड्राइवर के लिए 18 से 26 के बीच उम्र होनी चाहिए. कॉन्स्टेबल ड्राइवर (फीमेल) के लिए 18 से 31 उम्र होनी चाहिए.
ये होगी चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और फिजिकल परीक्षा के आधार पर होगी. लिखित परीक्षा 150 नंबर की होगी. हालांकि ये BAND पोस्ट पर लागू नहीं होगा. लिखित परीक्षा पास करने के बाद फिजिकल टेस्ट होगा.
ये भी पढ़ें
IIM Jammu Recruitment 2021: नन फैकल्टी पोस्ट के लिए 6 पदों पर वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI