राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर जारी किया गया अहम नोटिस, यहां देखें
कांस्टेबल परीक्षा 150 अंकों की होगी और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा, इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग (Negative Marking) भी की जाएगी.
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की भर्ती (Rajasthan Police Constable Recruitment) की परीक्षा को लेकर एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें जानकारी दी गई है की 4,438 पदों के लिए यह परीक्षा 13 से 16 मई के बीच में आयोजित की जाएगी. जानकारी के अनुसार यह एग्जाम दो शिफ्ट (02 Shift) यानी सुबह और शाम को आयोजित की जाएगी.
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड (Admit Card)ऑनलाइन माध्यम से ही प्रदान किए जायेंगे और उम्मीदवारों को अन्य किसी माध्यम जैसे डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड प्रदान नहीं किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 150 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों का उत्तर देना होगा. इस प्रश्न पत्र को सॉल्व करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा. इस एग्जाम की परीक्षा ऑफलाइन व ओएमआर शीट (OMR Sheet) पर होगी.
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 150 अंकों की होगी और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उम्मीदवार के 0.25 अंक काटे जाएंगे. इसलिए उम्मीदवारों को निगेटिव मार्किंग पर ध्यान रखें. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 2022 की आंसर की परीक्षा समाप्त होने के बाद ही जारी की जाएगी. लिखित परीक्षा (Written Exam) उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को ही शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए आमंत्रित किया जाएगा. परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) चेक करते रहे.
इस परीक्षा के सवाल निम्नलिखित विषयों में से होंगे
- रीजनिंग, कंप्यूटर - 60 सवाल.
- सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और करंट अफेयर्स - 35 सवाल.
- महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध और उनसे संबंधित कानूनी प्रावधान - 10 सवाल.
- राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, कला और आर्थिक स्थिति - 45 सवाल.
कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आज ही करें आवेदन, ऐसे होगा चयन
यूपी एनएचएम ने जारी किए लैब टेक्नीशियन परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI