राजस्थान के शिक्षा विभाग ने राजस्थान BSTC प्री D.El.ED रिजल्ट 2021 की तारीख जारी कर दी है. राजस्थान BSTC प्री D.El.ED रिजल्ट 27 सितंबर 2021, सोमवार को दोपहर 1 बजे घोषित किया जाएगा. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे वे अपना परिणाम प्रारंभिक शिक्षा विभाग, राजस्थान की आधिकारिक साइट predeled.com पर जाकर चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.
जयपुर के शिक्षा संकुल में घोषित किया जाएगा प्री D.El.ED रिजल्ट 2021
परिणाम जयपुर के शिक्षा संकुल में घोषित किया जाएगा. इस मौके पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने एक ट्वीट कर लिखा है, “प्री डी.एल.एड. परीक्षा 2021 का सोमवार दिनांक: 27.9.2021 को दोपहर 1.00 बजे शिक्षा संकुल, जयपुर में परिणाम घोषित किया जाएगा. विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी रहेंगे इस मौके पर मौजूद. प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है."
31 अगस्त को आयोजित की गई थी प्री D.El.ED परीक्षा 2021
D.El.ED परीक्षा 2021 राज्य के विभिन्न जिलों में 31 अगस्त 2021 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी. परीक्षा आयोजित करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन किया गया था.
प्री D.El.ED कोर्स डिपार्टमेंट ऑफ एलिमेंटरी एजुकेशन राजस्थान द्वारा एलिमेंट्री एजुकेशन में दो वर्षीय डिप्लोमा D.El.ED कोर्स कोर्स में आवेदन के लिए आयोजित किया जाता है. ज्यादा डिटेल के लिए उम्मीदवार प्री डीएलएड की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें
NEET Answer Key 2021: नीट आंसर-की 2021 आज जारी किए जाने की उम्मीद, यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI