Rajasthan Pre DELEd परीक्षा 2022 के नतीजे आज होंगे घोषित, इन आसान स्टेप्स से कर सकेंगे चेक
Rajasthan Pre DELEd Exam 2022: राजस्थान प्री डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन इंट्रेंस एग्जामिनेशन यानी राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2022 के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. जारी होने के बाद ऐसे करें चेक.
Rajasthan Pre DELEd Result 2022: राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 01 नवंबर 2022 दिन मंगलवार को जारी होगा. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए राजस्थान प्री डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन इंट्रेंस एग्जामिनेशन की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है - panjiyakpredeled.in इस वेबसाइट से आप बताए गए प्रारूप में रिजल्ट चेक कर सकते हैं. स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर के ट्वीट के मुताबिक नतीजे आज दोपहर बाद जारी किए जाएंगे.
इतने कैंडिडेट्स ने दी है परीक्षा
ये भी जान लें कि इस बार के राजस्थान प्री डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन इंट्रेंस एग्जामिनेशन यानी राजस्थान प्री डीएलएड एग्जाम में कुल 5,99,294 कैंडिडेट्स ने भाग लिया है. बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है.
राज्य शिक्षा मंत्री ने किया ट्वीट
राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2022 के नतीजे जारी होने के संबंध में स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर डॉ. बुलाकी दास कल्ला ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि ‘प्री डीएलएड परीक्षा 2022 का परिणाम कल दिनांक 1 नवंबर 2022 को दोपहर बाद जारी किया जाएगा. इस परीक्षा में 599294 अभ्यर्थी सम्मलित हुए.’
जारी होने के बाद ऐसे चेक करें नतीजे
- राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2022 के नतीजे जारी होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी panjiyakpredeled.in पर.
- यहां होमपेज पर Result नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर आपको राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2022 के नतीजे दिख जाएंगे.
- यहां से रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं. ये भविष्य में आपके काम आ सकता है.
- परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं. किसी और माध्यम से मिली सूचना पर यकीन न करें.
- ये भी जान लें कि बहुत बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने राजस्थान डीएलएड परीक्षा दी है इसलिए रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रैफिक लोड बढ़ सकता है.
- अगर वेबसाइट काम न करें या धीमी काम करें तो परेशान न हों. लोड कम होते ही अपने आप समस्या खत्म हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: पंजाब NHM में निकले पदों पर आवेदन करने का अंतिम मौका आज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI