Rajasthan PTET 2020: राजस्थान के राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर (DCB 2020) ने बीए बीएड/बीएससी बीएड के चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. महाविद्यालय ने यह शेड्यूल पीटीईटी 2020 के रिजल्ट घोषित करने के बाद जारी किया. जो परीक्षार्थी राजस्थान पीटीईटी 2020 की परीक्षा में सफल हुए थे वे ही इस काउंसलिंग में शामिल होने के लिए पात्र होंगें. यह शेड्यूल महाविद्यालय की आधिकारिक वेबाइट @ptetdcb2020.com पर उपलब्ध है.
महाविद्यालय द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक़ कैंडिडेट्स को बीएड में दाखिले के लिए होने वाले काउंसलिंग के लिए 7 अक्टूबर 2020 से 13 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके साथ ही स्टूडेंट्स को काउंसलिंग शुल्क के रूप में 5000 रूपये बैंक में जमा करना होगा. प्रथम काउंसलिंग के बाद आवंटित महाविद्यालय की सूचना 16 अक्टूबर 2020 को दी जाएगी.
जल्द ही जारी किये जायेंगें दो वर्षीय बीएड के लिए राजस्थान पीटीईटी के नतीजे
दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आयोजित पीटीईटी – 2020 का रिजल्ट राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर द्वारा जल्द ही जारी किया जायेगा. इसके पहले महाविद्यालय ने 4 साल के इटीग्रेटेड बीए-बीएड/बीएससी-बीएड {B.A B.Ed/B.Sc B.Ed} पाठ्यक्रमों के परिणाम जारी कर चुका है. यह जानकारी महाविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई. इस बार राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर को राजस्थान पीटीईटी 2020 के नतीजे जारी करने का अधिकार मिला हुआ है.
राजस्थान पीटीईटी परीक्षा: 16 सितंबर 2020 को हुई ये परीक्षा
राजस्थान पीटीईटी परीक्षा राज्य के कई शहरों में बनाये गए विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 16 सितंबर 2020 को सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी . चार वर्षीय बीए-बीएड / बीएससी-बीएड कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित पीटीईटी-2020 परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड एक लाख 90 हजार अभ्यर्थियों में से लगभग 157000 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. अर्थात इस परीक्षा में कुल 82.86 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए. इसी प्रकार दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए तीन लाख 67 हजार 662 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे. जिसमें कुल तीन लाख 26 हजार 683 ने परीक्षा दी. इसका कुल प्रतिशत 88.85 फीसदी रहा. पीटीईटी- 2020 परीक्षा के लिए पंजीकृत 17 हजार 250 स्टूडेंट्स में से 14 हजार 750 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी.
राजस्थान PTET 2020 Counseling Schedule के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI