Rajasthan PTET Admit Card 2021: डूंगर कॉलेज, बीकानेर इस सप्ताह राजस्थान PTET 2021 के एडमिट कार्ड जारी करेगा. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबासाइट ptetraj2021.com पर ऑनलाइन जारी किया जाएगा. उम्मीदवार एडमिट कार्ड को परीक्षा के दिन तक डाउनलोड कर सकते हैं. राजस्थान PTET 2021 परीक्षा 8 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी.


केवल वे उम्मीदवार जिन्होंने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे पीटीईटी एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा के दौरान, उम्मीदवारों को एक वैलिड आईडी प्रूफ के साथ एडमिट कार्ड की हार्डकॉपी ले जानी होगी. परीक्षा केंद्र में काला/नीला पेन और सैनिटाइजर आदि ले जाने की अनुमति दी गई है.


राजस्थान पीटीईटी 2021 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?


राजस्थान पीटीईटी 2021 का एडमिट कार्ड उन उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा जिन्होंने आवेदन पत्र और शुल्क सफलतापूर्वक जमा किया था. एडमिट कार्ड इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकते हैं.



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ptetraj2021.com पर जाएं.

  • इसके बाद होमपेज पर उम्मीदवारों को 'एडमिट कार्ड डाउनलोड करें' लिंक पर क्लिक करना होगा.

  • अब उम्मीदवारों अपना रोल नंबर या फॉर्म नंबर दर्ज करके लॉगिन करना होगा.

  • अब उम्मीदवार डैशबोर्ड से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


एडमिट कार्ड में कोई गलती मिलने पर इन हेल्प लाइन नंबर्स पर करें कॉल


राजस्थान PTET एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद, उम्मीदवारों को अपनी तस्वीर निर्धारित स्थान पर पेस्ट करनी होगी. एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का पता और नाम, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा की तारीख, विषयों की सूची जैसी जरूरी डिटेल्स होती हैं. अगर राजस्थान पीटीईटी 2021 एडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी या गलती है, तो उम्मीदवारों को तुरंत gpsptet2021@gmail.com के माध्यम से अधिकारियों को रिपोर्ट करना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 0151-2528035, 9672636905,7665369075, 9772285255 पर भी संपर्क कर सकते हैं.


उम्मीदवार ध्यान रखें कि परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है. इसे दिखाने के बाद ही उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल के अंदर एंट्री मिलेगी. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड आईडी ले जानी होगी. यह पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, फोटो के साथ ई-आधार कार्ड आदि हो सकता है.


एग्जाम सेंटर पर इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं ले जा सकते हैं


उम्मीदवारों को मार्क्स पहनना अनिवार्य है, इसके साथ ही कैंडिडेट्स परीक्षा केंद्र के भीतर  सैनिटाइजर की एक पारदर्शी बोतल आदि ले जा सकते हैं. उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा केंद्र पर लॉग टेबल, डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ियां, मोबाइल फोन कैलकुलेटर जैसी वस्तुओं को ले जाने की सख्त मनाही है.


राजस्थान पीटीईटी 2021 परीक्षा स्टेट लेवल एग्जाम है


राजस्थान पीटीईटी 2021 परीक्षा बीए बीएड / बीएससी बीएड और 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाती है. यह एक राज्य स्तरीय परीक्षा है. परीक्षा में उम्मीदवारों को मेंटल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस, टीचिंग एटीट्यूड एंड एप्टीट्यूड टेस्ट, लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी के 200 प्रश्नों को हल करना होता है. प्रत्येक विषय से 50 प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा में सभी प्रश्न मल्टीपलच्वाइस के होते हैं और प्रत्येक 3 अंक के होते हैं. परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है.


ये भी पढ़ें


School Reopening: दिल्ली में आज से खुले 9वीं से 12वीं तक स्कूल, यूपी में प्राइमरी स्कूल खुले, कोरोना गाइडलाइंस का पालन अनिवार्य


UPCATET Result 2021: यूपी कंबाइंड एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेंस एग्जाम 2021 का परिणाम जारी, ऐसे करें डाउनलोड  


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI