Rajasthan PTET 2023 Registration Last Date: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ गई है. वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हों पर किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. गुरु गोविंद सिंह ट्राइबल यूनिवर्सिटी, जो इस साल की राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का आयोजन कर रही है, ने पीटीईटी एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आगे बढ़ाकर 15 अप्रैल 2023 कर दी है. अब कैंडिडेट्स इस तारीख तक चार साल और दो साल के बीएड के लिए फॉर्म भर सकते हैं.
इस वेबसाइट से भरना है फॉर्म
राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2023 के लिए पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 5 अप्रैल 2023 थी. इसे आगे बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया गया है. वे उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे अब कर दें और ऐसा करने के लिए यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं, जिसका पता ये है – ptetggtu.com.
इस डेट पर होगा एग्जाम
राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2023 का आयोजन 21 मई 2023 के दिन किया जाएगा. ये भी जान लें कि आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. इस बाबत जारी नोटिस देखने के लिए नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. आवेदन करने के स्टेप्स ये रहें.
ऐसे करें अप्लाई
- फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ptetggtu.com पर.
- यहां होमपेज पर जाएं और जिस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके लिंक पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस पर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
- अब सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस भी भरें.
- एक बार पूरा फॉर्म चेक कर लें कि किसी कॉलम में कोई गलती तो नहीं गई है.
- सब ठीक होने पर सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका आवेदन जमा हो जाएगा.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: UP आंगनवाड़ी में 53,000 पद पर होगी भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI