राजस्थान के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में सत्र 2023-24 के लिए 2 वर्षीय बीएड और 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बीए बीएड और बीएससी बीएड कोर्सेज में एडमिशन शुरु हो गई है. ये प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू हुई है. इसके लिए पीटीईटी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो भी लोग इन कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं वो ptetggtu.com पर जाकर 5 अप्रैल से पहले इसके लिए आवेदन कर दें. आपको बता दें इस बार पीटीईटी कराने की जिम्मेदारी गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय को दी गई है. वहीं पिछले साल की बात करें तो ये जिम्मेदारी जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर को सौंपी गई थी.


परीक्षा का आयोजन कब-कब होगा


गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय की ओर से पीटीईटी परीक्षा 2023 का आयोजन 21 मई से किया जाएगा. आपको बता दें कि दो साल के लिए बीएड और चार साल के बीए बीएड और बीएससी बीएड दोनों की परीक्षाएं 21 मई को आयोजित की जाएंगी. आपको बता दें पीटीईटी परीक्षा के लिए वही लोग अप्लाई कर सकते हैं जो ग्रेजुएट हों और प्री बीए बीएड-बीएससी बीएड 2023 में एडमिशन के लिए वो लोग आवेदन कर सकते हैं जो 12वीं पास हों. 


पिछले साल कितने लोगों ने किया था अप्लाई


राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए साल 2022 में कुल 5,42,833 छात्रों ने आवेदन किया था. जबकि दो साल के कोर्स के लिए कुल 379521 छात्रों ने आवेदन किया था और चार साल के कोर्स के लिए कुल 164816 छात्रों ने आवेदन किया था.


ये भी पढ़ें: टेक्नोलॉजी में बनाना है फ्यूचर, तो 12वीं के बाद इन कोर्स को चुन सकते हैं... ये रही टॉप कॉलेज की लिस्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI