Rajasthan PTET 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस वेबसाइट से करें डाउनलोड
राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2020 का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दिया गया है.
Rajasthan PTET 2020: राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) 2020 का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल यह परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. राजस्थान पीटीईटी हॉल टिकट 2020 डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को इन वेबसाइट्स पर जाना होगा. इनमें से एक – ptedcb2020.com नामक वेबसाइट गवर्नमेंट डूंगर कॉलेज बीकानेर की है और दूसरी वेबसाइट वेबसाइट जिससे एडमिट कार्ड डाउनलोड हो सकता है – ptetdcb2020.org, परीक्षा कंडक्ट करा रही अथॉरिटी पीटीईटी 2020 की है. कैंडिडेट एग्जाम पोर्टल विजिट करके और क्रेडेंशियल्स डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 16 सितंबर 2020 को इस बार की राजस्थान पीटीईटी परीक्षा आयोजित होनी है.
लगभग चार लाख स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा –
वे स्टूडेंट्स जो राजस्थान पीटीईटी परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें बीए.बीएड और बीएससी.बीएड कोर्स में एडमिशन पाने की पात्रता मिल जाएगी. मेरिट के आधार पर सीट्स एलॉट की जाएंगी. परीक्षा संपन्न हो जाने और रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद काउंसलिंग की तारीखें घोषित होंगी. इस साल करीब चार लाख स्टूडेंट्स ने पीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन किया है. इन चार लाख स्टूडेंट्स में से करीब 3.27 लाख ने दो साल के बीएड कोर्स के लिए आवेदन किया है और 1.53 लाख कैंडिडेट्स ने चार साल के बीए.बीएड और बीएससी.बीएड प्रोग्राम के लिए फॉर्म भरा है.
परीक्षा प्रारूप –
राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2020 में चार भागों से प्रश्न पूछे जाएंगे – मेंटल एबिलिटी, टीचिंग एटीट्यूड और एप्टीट्यूड टेस्ट, जनरल अवेयरनेस और लैंग्वेज प्रोफिशियेंसी (हिंदी या अंग्रेजी). हर सेक्शन से करीब 50 प्रश्न होंगे. परीक्षा को हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा और हर सही उत्तर पर तीन अंक मिलेंगे. प्रश्न पत्र मल्टीपल च्वॉइंस या ऑब्जेक्टिव टाइप होगा. कैंडिडेट्स को सही ऑप्शन पर गोला लगाना होगा और परीक्षा ऑफलाइन ही कंडक्ट की जाएगी. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए पीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है ptet.in.
IAS Success Story: बार-बार हुईं असफल पर नहीं टूटने दी हिम्मत, आखिर संजीता बन ही गईं UPSC टॉपर IAS Success Story: IIT से IAS तक, कुछ ऐसा रहा शाश्वत की जीत का यह सफरEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI