Rajasthan PTET 2020 परीक्षा फिर हुई स्थगित, 4 लाख स्टूडेंट्स को करना होगा और इंतजार
बीए.बीएड और बीएससी.बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाला राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) एक बार फिर कैंसिल कर दिया गया है. नयी तारीखों के विषय में अभी कोई सूचना नहीं है.
Rajasthan PTET 2020: राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) जोकि आने वाली 16 अगस्त को आयोजित होना था फिलहाल अगले नोटिस तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. परीक्षा की नयी तारीखों के विषय में अभी कोई सूचना नहीं है पर ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही परीक्षा तारीखें घोषित की जाएंगी. परीक्षा बार-बार कोरोना के कारण स्थगित हो रही है. सबसे पहले यह परीक्षा मई के महीने में आयोजित होनी थी पर कोरोना और लॉकडाउन के कारण नहीं हो पायी थी.
करीब चार लाख स्टूडेंट्स ने कराया है रजिस्ट्रेशन –
वे स्टूडेंट्स जो राजस्थान पीटीईटी परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें बीए.बीएड और बीएससी.बीएड कोर्स में एडमिशन पाने की पात्रता मिल जाएगी. मेरिट के आधार पर सीट्स एलॉट की जाएंगी. परीक्षा संपन्न हो जाने के बाद जब रिजल्ट डिक्लेयर हो जाएगा उसके बाद काउंसलिंग की तारीखें घोषित होंगी. करीब चार लाख स्टूडेंट्स जिन्होंने इस साल पीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन किया है, को अभी लंबा इंतजार करना है. इन चार लाख स्टूडेंट्स में से करीब 3.27 लाख ने दो साल के बीएड कोर्स के लिए आवेदन किया है और 1.53 लाख कैंडिडेट्स ने चार साल के बीए.बीएड और बीएससी.बीएड प्रोग्राम के लिए फॉर्म भरा है.
इस संबंध में सरकारी डूंगर कॉलेज, बीकानेर जोकि परीक्षा आयोजित करने वाला संस्थान है ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा है कि फाइनल एग्जाम में प्रश्न टेस्ट सीरीज से पूछे जाएंगे.
परीक्षा प्रारूप –
राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2020 में चार भागों से प्रश्न पूछे जाएंगे – मेंटल एबिलिटी, टीचिंग एटीट्यूड और एप्टीट्यूड टेस्ट, जनरल अवेयरनेस और लैंग्वेज प्रोफिशियेंसी (हिंदी या अंग्रेजी). हर सेक्शन से करीब 50 प्रश्न होंगे. परीक्षा को हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा और हर सही उत्तर पर तीन अंक मिलेंगे. प्रश्न पत्र मल्टीपल च्वॉइंस या ऑब्जेक्टिव टाइप होगा. कैंडिडेट्स को सही ऑप्शन पर गोला लगाना होगा और परीक्षा ऑफलाइन ही कंडक्ट की जाएगी. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए पीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है ptet.in.
IAS Success Story: छोटे से गांव से IAS ऑफिसर तक का सफर, पढ़िये आशुतोष को कैसे मिली सफलता सावधान! Indian Railways ने नहीं निकाली 5000 वैकेंसी, फेक नोटिस हो रहा है सर्कुलेटEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI