Rajasthan PTET: 6 सितंबर को होने वाली राजस्थान पीटीईटी परीक्षा फिर स्थगित, जानें- नई एग्जाम डेट
यूपीएससी एनडीए की परीक्षा 6 सितंबर को होने के चलते राजस्थान PTET परीक्षा को स्थगित कर दी गई है. पीटीईटी की नई परीक्षा तिथि बाद में घोषित की जायेगी.
Rajasthan PTET 2020: राजस्थान में 06 सितम्बर 2020 को आयोजित होने वाली राजस्थान पीटीईटी 2020 परीक्षा को एक बार फिर से स्थगित कर दिया गया है. यह परीक्षा अब कब आयोजित की जाएगी इसकी जानकारी बाद में ऑफिशियल वेबसाइट www.ptetdcb2020.com या www.ptetdcb2020.org पर जल्द ही अपलोड कर दी जाएगी. इसलिए अभ्यर्थी नई परीक्षा डेट की जानकारी के लिए समय- समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
16 अगस्त 2020 को भी स्थगित हुई थी यह परीक्षा- आपको यह भी बता दें कि अबकी बार 06 सिम्बर 2020 को ही यूपीएससी की NDA परीक्षा होने की वजह से इसे संभवतः टाला गया है. इसके पहले 16 अगस्त 2020 को भी यह परीक्षा आयोजित होनी थी लेकिन उस बार कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था.
दो वर्षीय और चार वर्षीय बीएड कोर्स में होता है दाखिला- राजस्थान PTET के जरिए ही राजस्थान के करीब 1400 सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों के दो वर्षीय और चार वर्षीय बीएसी / बीएड कोर्सों में दाखिला दिया जाता है. राजस्थान के इन बीएड कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड के लिए लगभग 01 लाख और चार वर्षीय बीएड के लिए लगभग 40 हजार सीटें हैं.
इस बार राजस्थान PTET 2020 की परीक्षा के लिए कुल करीब 04 लाख 80 हजार 966 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. जिसमें से करीब 03 लाख 27 हजार 270 छात्रों ने दो वर्षीय बीएड में दाखिले के लिए और 01 लाख 53 हजार 696 अभ्यर्थियों ने चार वर्षीय बीएससी / बीएड कोर्सों में दाखिला लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है.
इस बार राजस्थान पीटीईटी 2020 का आयोजन गवर्नमेंट डूंगर कॉलेज, बीकानेर द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
राजस्थान पीटीईटी का एग्जाम पैटर्न- राजस्थान पीटीईटी की होने वाली परीक्षा में कुल चार पार्ट या सेक्शन होते हैं. इन चार पार्टों में मेंटल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस, टीचिंग एप्टीट्यूड और भाषा (हिंदी या अंग्रेजी) से रिलेटेड पार्ट होते हैं. हर पार्ट में कुल 50-50 प्रश्न होते हैं. परीक्षा की अवधि कुल 03 घंटे की होती है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI