राजस्थान के स्कूल शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को कक्षा 10 और 12 के छात्रों के रिजल्ट के फॉर्मूले को मंजूरी दे दी. इससे पहले राज्य शिक्षा बोर्ड RBSE ने कोविड -19 महामारी के कारण कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी. रिजल्ट फॉर्मूले के अनुसार  छात्रों के पिछले दो वर्षों में उनके प्रदर्शन के आधार पर परिणाम तैयार किया जाएगा.


इस फॉर्मूले के आधार पर तैयार किया जाएगा 10वीं का परिणाम
रिजल्ट कमेटी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार 10वीं कक्षा का परिणाम कक्षा 8 और कक्षा 9 और कक्षा 10 में आयोजित परीक्षाओं के परिणामों पर आधारित होगा.  बता दें कि 8वीं कक्षा के फाइनल एग्जाम को 45 प्रतिशत वेटेज दी जाएगी, जबकि 25 प्रतिशत वेटेज कक्षा 9 के फाइनल एग्जाम को दी जाएगी और 10वीं कक्षा को 10 प्रतिशत वेटेज दी जाएगी. 10वीं कक्षा के 10 प्रतिशत वेटेज के लिए यह स्कूलों पर निर्भर करेगा कि वे छात्रों को कैसे अंक देते हैं.


12वीं का परिणाम इस आधार पर होगा तैयार
12वीं कक्षा की थ्योरी के लिए  कक्षा 10 की फाइनल परीक्षा को चालीस प्रतिशत, कक्षा 11 की फाइनल परीक्षा को 20 प्रतिशत और कक्षा 12 के लिए वेटेज 20 प्रतिशत होगा जो स्कूलों द्वारा तय किया जाएगा.
वहीं एजुकेशन डिपार्टमेंट ने कहा है कि ज्यादातर स्कूलों में प्रैक्टिकल एग्जाम कंडक्ट किए गए थे और मार्क्स पहले ही सबमिट कर दिए गए हैं. जिन स्कूलों में अभी प्रैक्टिकल सेशन कंडक्ट किए जाने हैं वे होम एंड हेल्थ डिपार्टमेंट्स की परमिशन के बाद ऑनलाइन और ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी.
 


कक्षा 10 और कक्षा 12 के रिजल्ट अगले 45 दिनों में घोषित किए जाएंगे
इसके साथ ही कहा गया है कि कक्षा 10 और कक्षा 12 के रिजल्ट अगले 45 दिनों में घोषित किए जाएंगे. जो छात्र अपने परिणामों से असंतुष्ट होंगे उन्हें अपने स्कोर में सुधार के लिए ऑप्शनल एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा. स्थिति अनुकूल होने पर वैकल्पिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. ऑप्शनल एग्जाम देने वाले उम्मीदवारों के लिए उस परीक्षा में उनकी परफॉर्मेंस को फाइनल माना जाएगा.


ये भी पढ़ें


Sarkari Naukri Job Result 2021 Live: OSSSC ने रेवेन्यू इंस्पेक्टर के 586 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, पढ़ें डिटेल्स


WBJEE Exam 2021: पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस Exam17 जुलाई को किया जाएगा आयोजित


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI