REET Admit Card 2023: कहीं गलत तरीके से तो डाउनलोड नहीं हो गया राजस्थान रीट का एडमिट कार्ड, ऐसे पहचान करें
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आयोजित REET की परीक्षा का एडमिट कार्ड आप राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने REET के लेवल 1 और लेवल 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इस परीक्षा के लिए जिन भी छात्रों ने आवेदन किया है वो राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि, एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय कई बातों का खास ध्यान रखना होता है, अगर छोटी सी भी गलती हो गई और आपने गलत तरीके से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया तो आपकी पूरी मेहनत पर पानी फिर सकता है.
कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आयोजित REET की परीक्षा का एडमिट कार्ड आप राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं. जैसे ही आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे आपको वहां पर रीट एडमिट कार्ड 2023 का लिंक दिखेगा, आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुला जाएगा, आपको यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी. जब यह सब प्रोसेस पूरा हो जाएगा तब आप राजस्थान रीट एडमिट कार्ड 2023 चेक करके आराम से डाउनलोड कर सकेंगे.
क्या गलती ना करें
एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखें. जैसे ही आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करें तो सबसे पहले उसे अच्छे से पढ़ लें कि कहीं कोई जानकारी गलत तो नहीं चली गई है उसमें. अगर ऐसा है तो तुरंत हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत करें. दूसरा आपको एडमिट कार्ड प्रिंय करते समय इस बात का खास ध्यान रखना है कि प्रिटिंग के समय फोटो ज्यादा डार्क ना हो और उस पर लिखी जानकारियां साफ साफ दिखाई दें. इन सब बातों का ख्याल रखना इसलिए जरूरी है क्योंकि अगर इनमें से एक भी चीज का ख्याल आपने नहीं रखा तो आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा.
ये भी पढ़ें: पुराने छात्रों को पढ़ाई पूरी करने का मौका दे रहा दिल्ली विश्वविद्यालय, आज ही करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI