RSMSSB CET Graduate Level Answer Key Released: राजस्थान कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट यानी सीईटी परीक्षा की आंसर-की रिलीज कर दी गई है. ये आंसर-की ग्रेजुएट लेवल परीक्षा की है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने आरएसएमएसएसबी सीईटी परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से आंसर-की चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए राजस्थान सीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – rsmssb.rajasthan.gov.in. ये भी जान लें कि वेबसाइट पर आंसर-की के साथ ही मॉडल क्वैश्चन पेपर भी उपलब्ध हैं. कैंडिडेट्स इन्हें भी बताए गए स्टेप्स फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं.


इस तारीख पर हुआ था एग्जाम


आरएसएमएसएसबी सीईटी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा का आयोजन 7 और 8 जनवरी 2023 के दिन किया गया था. बोर्ड ने बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स के लिए ये एग्जाम आयोजित किया था. अब इसी परीक्षा की आंसर-की जारी की गई है.


इस तारीख तक करें आपत्ति


राजस्थान सीईटी परीक्षा की आंसर-की पर आपत्ति करने के लिए कैंडिडेट्स को तय समय के अंदर तय शुल्क के साथ आवेदन करना होगा. ऑब्जेक्शन करने के लिए उम्मीदवार को प्रति प्रश्न 100 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि आपत्ति 19 जनवरी से 21 जनवरी 2023 के बीच में की जा सकती है.


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से पटवारी, पर्यवेक्षक, कनिष्ठ लेखाकार और प्लाटून कमांडर जैसे कई पद पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी.


ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की



  • आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी rsmssb.rajasthan.gov.in पर.

  • यहां पर News Notification नाम के सेक्शन पर जाएं.

  • यहां आपको CET Graduate Level Answer Key नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

  • अब आपको जिस पेपर के सेट की आंसर-की देखनी है उससे संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही आंसर-की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


आंसर-की डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: IBPS SO परीक्षा के नतीजे जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI