RPSC 2nd Grade Exam 2023 Admit Card: आरपीएससी सीनियर ग्रेड टीचर ग्रुप ए और ग्रुप बी पद के जनरल नॉलेज पेपर को फिर से आयोजित किया जाएगा. इसके लिए तारीख तय हुई है 30 जुलाई 2023. जैसा कि आप देख सकते हैं परीक्षा शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बाकी है और अभी तक एडमिट कार्ड रिलीज नहीं हुए हैं. इस बारे में ताजा अपडेट ये है कि राजस्थान सीनियर टीचर ग्रेड II एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से तीन दिन पहले जारी होंगे.


इसके हिसाब से एडमिट कार्ड 27 जुलाई के दिन रिलीज किए जा सकते हैं. कैंडिडेट्स ताजा जानकारियों के लिए वेबसाइट चेक करते रहें. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – rpsc.rajasthan.gov.in.


इतने पद पर होगी भर्ती


राजस्थान सीनियर टीचर एग्जाम 2023 के माध्यम से कुल 9760 पद पर भर्ती होगी. इसके लिए 8 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है. ये सब जनरल नॉलेज का पेपर फिर से देंगे जो 30 जुलाई को आयोजित होगा. बता दें कि धांधली के आरोप लगने और जांच आगे बढ़ने के बाद परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया था.


क्या होगा एग्जाम शेड्यूल


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान सीनियर टीचर ग्रुप ए क लिए परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे के बीच आयोजित होगी और ग्रुप बी के लिए दोपहर में 2.30 बजे से 4.30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. एग्जाम शुरू होने से कम से कम एक घंटे पहले केंद्र पहुंच जाएं वरना अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा.


क्या था मामला


बता दें कि सीनियर टीचर भर्ती पेपर 2022 में 22 दिसंबर को जनरल नॉलेज के पेपर में करीब 3 लाख कैंडिडेट्स और 21 दिसंबर को हुई परीक्षा में पौने चार लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. उदयपुर पुलिस ने 49 कैंडिडेट्स से भरी एक बस को पकड़ा था जिसमें वे सब जीक के लीक पेपर को हल कर रहे थे. पुलिस की सूचना के बाद पेपर कैंसिल कर दिया गया था. इसी पेपर को अब फिर से आयोजित किया जा रहा है. 


यह भी पढ़ें: DU UG एडमिशन के लिए आज बंद हो जाएगा दूसरे चरण का लिंक, जल्द कर दें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI