राजस्थान बोर्ड परीक्षा को देखते हुए जेईएन भर्ती परीक्षा की तारीख बदली गई , यहां देखें नई डेट
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 1092 पदों पर होने वाली JEN भर्ती परीक्षा की तारीख में बदलाव किया है.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 1092 पदों पर होने वाली JEN भर्ती परीक्षा की तारीख में बदलाव किया है. अब जेईएन भर्ती परीक्षा का आयोजन 18, 19 और 20 मई को होगा. इससे पहले बोर्ड ने 7, 8 और 9 मई को जेईएन भर्ती परीक्षा के आयोजन की तिथि तय की थी. लेकिन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के एग्जाम के कारण परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है. बोर्ड की ओर से हर दिन 2 पारियों में परीक्षा ली जाएगी. पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक, जबकि दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी.बोर्ड की ओर से उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड मई के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे. परीक्षा का सिलेबस भी जल्दी ही चयन बोर्ड वेबसाइट पर अपलोड करेगा.
तीन विभागों में होगी भर्ती
- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की और से निकली गई इस भर्ती में सार्वजनिक निर्माण विभाग में ( पीडब्ल्यूडी ) जेईएन (डिग्री) के 422 पदों पर और जेईएन (डिप्लोमा) के 66 पदों पर भर्ती होगी.
- जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ( पीएचईडी ) में जेईएन (सिविल डिग्री) के 204, जेईएन (सिविल डिप्लोमा) के 101, जेईएन (यांत्रिक-विद्युत डिग्री) के 37, जेईएन (यांत्रिक-विद्युत डिप्लोमा) के 26 पदों पर भर्ती की जाएगी.
- इसके साथ ही स्वायत्त शासन विभाग में जेईएन (सिविल-डिग्री) के 145, जेईएन (सिविल-डिप्लोमा) 36, जेईएन (विद्युत-डिग्री) के 44 और जेईएन (विद्युत-डिप्लोमा) के 11 पदों पर भर्ती होगी.
UPPSC RO, ARO Exam: मेन्स एग्जाम की तारीखों की हुई घोषणा, इस दिन होगी परीक्षा
CSBC Constable Admit Card: फिजिकल टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र जारी, यहां से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI