RSMSSB Exam Revised Dates 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कई भर्ती परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा शेड्यूल जारी किया है. राजस्थान सबॉर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने जूनियर इंस्ट्रक्टर, जूनियर इंजीनियर और लाइब्रेरियन ग्रेड III भर्ती परीक्षा का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने जूनियर इंस्ट्रक्टर, जूनियर इंजीनियर और लाइब्रेरियन ग्रेड III भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर रिजवाइज्ड शेड्यूल 2022 डाउनलोड कर सकते हैं.


नोटिफिकेशन के अनुसार, संशोधित परीक्षा तिथियों  के  अनुसार, 10 सितंबर 2022 से 11 सितंबर तक ये  परीक्षांए चलेंगे. जूनियर इंजीनियर एग्रीकल्चर सीधी भर्ती परीक्षा 2022 और जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा का आयोजन 10 सितंबर को किया जाएगा. जबकि लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा 11 सितंबर को होगी. नोटिस के अनुसार, आयोग भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सही समय पर जारी करेगा.


लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा ग्रेड-III की भर्ती परीक्षा दो पालियों में होगी जबकि बाकी दो जूनियर इंस्ट्रक्टर और जूनियर इंजीनियर की परीक्षाएं एक पाली में आयोजित की जाएगी.आरएसएमएसएसबी की इन भर्ती परीक्षओं के लिए आवेदन करने वाले वाले अभ्यर्थी चयन बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर पूरा परीक्षा शेड्यल चेक कर सकते  हैं. इन परीक्षाओं  के एडमिट  कार्ड भी जल्द जारी  किए जा सकते हैं. 


जानें एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड 
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन भर्तियों के एडमिट कार्ड परीक्षा से उचित समय पहले जारी कर दिए जाएंगे. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. फिलहाल बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की घोषणा नहीं की गई है लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि आयोग परीक्षा से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. उम्मीदवारों को ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है. 


यह भी पढ़ें:


UP Board News: यूपी बोर्ड क्लास 9 से 12 के छात्र अब बिना आधार नंबर के करा सकेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जानें – क्या है नया नियम? 


AICTE ने पैसे की कमी से जूझ रहे स्टूडेंट्स के लिए किया खास स्कॉलरशिप का एलान, जानें क्या है छात्रवृत्ति पाने का पूरा प्रॉसेस 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI