जयपुरः Rajasthan University Exams Cancelled Due To Coronavirus: आने वाले दिनों में कोरोना वायरस के खतरे के और बढ़ने की आशंका को देखते हुये राजस्थान यूनिवर्सिटी ने सभी परीक्षाएं कैंसिल कर दी हैं. यूजी और पीजी कक्षाओं से लेकर प्राइवेट और रेग्यूलर सभी प्रकार की परीक्षाओं को फिलहाल के लिये स्थागित कर दिया गया है. नयी परीक्षा तिथियां 31 मार्च 2020 के बाद घोषित की जायेंगी. इनके विषय में ताजा जानकारी के लिये यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट लगातार देखते रहें. नयी परीक्षा तारीखें भी यहीं डिक्लेयर होंगी. ऐसा करने के लिये वेबसाइट का पता है www.uniraj.ac.in. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि ये परीक्षाएं 19 मार्च से शुरू हुईं थीं और 31 मार्च को संपन्न हो जानी थी, जिन्हें कोरोना वायरस की वजह से बीच में ही रोक देना पड़ा. इस क्रम में दिनांक 19 मार्च की सुबह की पाली की परीक्षा यानी 7 से 10 वाली परीक्षा आयोजित हुई थी पर 11 से 2 वाली परीक्षा के पहले ही नोटिस आ गया और दूसरी पाली की परीक्षा संपन्न नहीं हो पायी.


 अन्य जानकारियां –


इस संबंध में सूचना न होने के कारण लगभग सभी स्टूडेंट्स 11 बजे वाली परीक्षा देने पहुंच गये थे. पर राज्य सरकार ने इस बाबत यूनिवर्सिटी को निर्देश दिये और आनन-फानन में परीक्षा स्थागित कर दी गयी.


इसके साथ ही प्रशासन हॉस्टल स्टूडेंट्स का हेल्थ चेकअप भी करा रहा है. इस बाबत राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरके कोठारी का कहना है कि विश्वविद्यालय में हॉस्टल के स्टूडेंट्स का  स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है. हालांकि हॉस्टल खाली कराने के संबंध में वर्तमान में कोई निर्णय नहीं लिया गया है. जबकि एमएनआईटी सहित कई शैक्षणिक संस्थानों ने अपने हॉस्टल भी खाली करा लिये हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI