राजस्थान सरकार 10 जून 2021 यानी आज यूनिवर्सिटी की लंबित वार्षिकऔर समेस्टर परीक्षाओं को लेकर फैसला ले सकती है. वहीं कोरोना संक्रमण महामारी की वजह से छात्र सोशल मीडिया पर शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के विभिन्न कोर्सेस और ईयर या सेमेस्टर की परीक्षाओं को रद्द करने और बिना एग्जाम के प्रमोट करने की मांग कर रहे हैं.


उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति आज शिक्षा विभाग को सौंपेगी अपनी रिपोर्ट


बता दें कि राजस्थान राज्य सरकार ने विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं के आयोजन की संभावनाओं के बीच परीक्षा के ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड को निर्धारित करने के लिए एक उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया था. गौरतलब है कि ये समिति अपनी रिपोर्ट आज 10 जून 2021 को उच्च शिक्षा विभाग को सौंपेगी. कयास लगाए जा रहे है कि इस समीति की सिफारिशों के आधार पर ही राज्य सरकार राजस्थान के विश्वविद्यालयों एवं उनसे सम्बद्ध महाविद्यालयों की परीक्षां पर फाइनल फैसला ले सकती है.


यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी आयोजित


वहीं जानकारी के अनुसार सरकार यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाओं को आयोजित नहीं कराएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार फाइनल सेमेस्टर या ईयर के अलावा अन्य सभी सेमेस्टर या वर्ष के लिए एग्जाम को आयोजित न करने का फैसला ले सकती है. लेकिन फाइनल सेमेस्ट या ईयर की परीक्षाओं का आयोजन किया जा सकता है. हालांकि फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं परंपरागत मोड में न होकर शॉर्ट ड्यूरेशन के लिए आयोजित की जा सकती है. कहा जा रहा है कि सरकरा फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित करा सकती है.


ये भी पढ़ें


12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद कई राज्य कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) की तैयारी में जुटे, देखें लिस्ट


Maharashtra Class 10 Result: महाराष्ट्र 10वीं बोर्ड के लिए इवैल्यूएशन क्राइटेरिया, टैब्यूलेशन टाइमलाइन जारी, 3 जुलाई के बाद रिजल्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI