Rajasthan University Exam Datesheet 2020: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट- BA, BSc, BCom- फाइनल ईयर की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. राजस्थान विश्वविदयालय द्वारा जारी परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक़ अंडर ग्रेजुएशन बीए, बीकॉम और बीएससी फाइनल ईयर की परीक्षाएं 18 सितम्बर से 26 अक्टूबर तक चलेंगी.


राजस्थान विश्वविदयालय फाइनल ईयर परीक्षाएं होगी तीन पालियों में


ये परीक्षाएं तीन पालियों में आयोजित की जाएँगी. पहली पाली शुबह 8.00 बजे से 10 बजे तक होगी जबकि दिन दूसरी पाली दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे तक और तीसरी पाली दोपहर बाद 4.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक होगी. इस साल परीक्षा के पैटर्न में बदलाव भी किये गए हैं.




राजस्थान विश्वविदयालय फाइनल ईयर परीक्षा पैटर्न में किया गया है बदलाव


इस साल आरयू यूजी फाइनल ईयर परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किए गए हैं. इस बार पेपर दो घंटे का निर्धारित किय गया है. जबकि हर साल ये पेपर तीन घंटे के हुआ करते थे. स्टूडेंट्स को हर पेपर के हर सेक्शन से प्रश्न करने के बजाए इस बार पांच प्रश्नों में से कोई भी तीन प्रश्नों के के ही उत्तर देने हैं.


आपको बतादें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने में यूजीसी के गाइडलाइन्स के खिलाफ दायर याचिका को ख़ारिज करते हुए कहा कि राज्य को विश्वविदयालय के परीक्षाओं को रद्द करने का अधिकार नहीं है. यदि वे परीक्षा करवाने में असमर्थ हैं तो वे यूजीसी के साथ बैठकर परीक्षा के बारे में फैसला कर सकते हैं.


नोट: राजस्थन विश्वविदयालय के बीबीए, बीसीए व पीजी कोर्सेज का टाइम टेबल जल्दी ही जारी किया जाएगा. ये टाइम टेबल भी आरयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा. स्टूडेंट्स यहाँ से परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकेंगें.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI