खुशखबरी! राजस्थान यूनिवर्सिटी ने बढ़ाई यूजी-पीजी कोर्स में सीटों की संख्या
Rajasthan News: राजस्थान यूनिवर्सिटी (Rajasthan University) ने यूजी और पीजी कोर्स में सीटों की संख्या बढ़ा दी है. विश्वविद्यालय ने यूजी की 10% और पीजी की 20% सीटों में इजाफा किया है.
Rajasthan University: अगर आप राजस्थान यूनिवर्सिटी (Rajasthan University) में दाखिला लेने का इंतजार कर रहे हैं. तो आपके लिए अच्छी खबर है. राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स (UG-PG Courses) के लिए सीटें बढ़ा दी गई हैं. जिससे अब अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं दाखिला ले सकेंगे.
राजस्थान यूनिवर्सिटी ने महाराजा कॉलेज, महारानी कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज में चलने वाले कई कोर्स में सीटों की संख्या बढ़ाई है. जिसके बाद ये कॉलेज पहले के मुकाबले ज्यादा एडमिशन ले सकेंगे. ये कॉलेज राजस्थान यूनिवर्सिटी के प्रमुख कॉलेज में शुमार हैं. हर साल इन कॉलेजों दाखिले के भारी संख्या में छात्र-छात्राएं आवेदन करते हैं. लेकिन अब हर साल की अपेक्षा अधिक विद्यार्थी इन कॉलेजों में दाखिला लेकर अपना भविष्य बना पाएंगे.
राजस्थान यूनिवर्सिटी के महाराजा, महारानी, कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज में जिन कोर्स में अकादमिक परिषद कोटे से 10 प्रतिशत सीटें बढ़ाई गई हैं, उनमें बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए, बीसीए और बीपीए कोर्स शामिल हैं. वहीं, सभी पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में 20 फीसदी सीटों का इजाफा किया गया है. पीजी की सीटों में यह बढ़ोतरी 10 फीसदी कुलपति कोटे से व 10 प्रतिशत अकादमिक परिषद कोटे से लॉ व मैनेजमेंट कोर्स को छोड़कर बढ़ा दी गई है.
चल रही है यूजी-पीजी के लिए दाखिला प्रकिया
अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए प्रक्रिया चल रही है. पीजी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance Test) भी हो चुकी है. राजस्थान यूनिवर्सिटी में यूजी में करीब 7 हजार और पीजी में करीब 3300 सीटें हैं. जबकि डॉ. भीमराव अम्बेडकर लॉ यूनिवर्सिटी ने लॉ कोर्सेज की थ्योरी परीक्षाएं 1 सितंबर से शुरू की थी. प्रदेश के 62 केन्द्रों पर ये परीक्षा चल रही है. जिसका रिजल्ट भी जल्द आने की उम्मीदवार लगाई जा रही है. यूनिवर्सिटी ने ऑनस्क्रीन मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
UPSC ने शुरू की जियो साइंटिस्ट पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया, 285 पद के लिए करें अप्लाई
AIIMS Recruitment 2022: एम्स गुवाहाटी में निकली कई पद पर वैकेंसी, 02 अक्टूबर से पहले करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI