Rajasthan Nursing Staff Recruitment 2020: राजस्थान सरकार ने प्रदेश में 2000 डॉक्टरों और 9000 से अधिक नर्सिंग स्टाफ- एएनएम/ जीएनएम के पदों पर भर्ती करने का फैसला किया है. जिससे कि प्रदेश में फैली कोरोना वायरस कोविड- 19 की महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की कमी न रहे. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशों पर एएनएम और जीएनएम के 9000 से अधिक की भर्तियां की जायेंगी.


उन्होंने यह भी बताया कि करीब 12500 नर्सिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती कोर्ट में लंबित थी जो अब क्लीयर हो चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार के इस फैसले से कोरोना वायरस कोविड -19 को हराने में स्वास्थ्य कर्मियों को काफी मदद मिलेगी.


डॉ रघु शर्मा ने कहा कि राज्य के चिकित्सा अधिकारियों को प्रदेश के अन्दर चिकित्सीय सेवाओं के आधारभूत सुविधाओं को सबल और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए हैं तथा  स्वास्थ्य संस्थाओं को सभी आवश्यक चिकित्सीय सुविधाओं से युक्त होने का भी निर्देश दिया.


उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में जांच की सुविधाओं को बढ़ाया गया है. मौजूदा समय में 4700 जांचें प्रतिदिन की जा रहीं हैं. इसे बढ़ाकर 10000 प्रतिदिन किये जाने का प्रयास किया जा रहा है. सरकार प्रदेश के सभी जिला केन्द्रों पर मेडिकल जांच की सुविधाओं को विकसित कर रही है.


डॉ. रघु शर्मा ने आगे कहा कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों के साथ किसी प्रकार की अभद्रता या बदसलूकी बर्दास्त नहीं की जाएगी. ऐसा करने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी.


विदित हो कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन को 3 मई तक पूरे देश में बढ़ा दिया गया है. पूरे देश में संक्रमितों की संख्या 21700 हो गई है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI