देश भर में आज रामनवमी की धूम देखी जा रही है. अयोध्या में आज भगवान श्री राम का सूर्य तिलक होगा. अयोध्या में भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को हुआ था. इस ऐतिहासिक पल के साथ ही मंदिर में रामलला की विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा भी हुई. बीते दिनों मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के निधन के बाद मंदिर के नए मुख्य पुजारी के रूप में पंडित मोहित पांडेय को नियुक्त किया गया. अब वह रामलला की दैनिक पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठानों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं उन्हें कितनी सैलरी मिलती है.


हर महीने कितनी मिलती है सैलरी?


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राम मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित मोहित पांडेय को 32 हजार 900 रुपये सैलरी दी जाती है. जबकि सहायक पुजारियों को 31 हजार रुपये वेतन मिलता है. इससे पहले यह वेतन 25 हजार रुपये था. जबकि सहायक पुजारियों का 20 हजार रुपये था.


यह भी पढ़ें:


Railway Jobs 2025: रेलवे में नौकरी का बढ़िया मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती, ये हैं जरूरी डेट्स


क्या मिलती हैं अन्य सुविधाएं?


रिपोर्ट्स के अनुसार पंडित मोहित पांडेय को वेतन के अलावा अन्य धार्मिक गतिविधियों से जुड़ी आवश्यक सुविधाएं, आवास, यात्रा सुविधाएं और विशेष धार्मिक आयोजनों में भाग लेने की व्यवस्था भी ट्रस्ट की ओर से दी जाती है.


यह भी पढ़ें: 


Indian Navy Recruitment 2025: भारतीय नौसेना में भर्ती का सुनहरा मौका, अग्निवीर SSR और MR के लिए आवेदन शुरू


सामवेद में पढ़ाई


अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी मोहित पांडे ने पुजारी पद के लिए आवश्यक वैदिक प्रशिक्षण सफलतापूर्वक ​पूरा किया था. सामवेद में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने वेंकटेश्वर वैदिक विश्वविद्यालय से आचार्य की डिग्री प्राप्त की थी. मोहित पांडे ने कई वर्षों तक दूधेश्वर वेद विद्यापीठ में धर्म और अनुष्ठानों का गहन अध्ययन किया है.


यह भी पढ़ें:

कितनी है नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल की बेसिक सैलरी, मिलती हैं ये सुविधाएं


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI