Rashtriya Military Schools Admissions 2024-2025: जो अभिभावक अपने बच्चे का दाखिला राष्ट्रीय सैन्य स्कूल में कराना चाहते हैं, उनके लिए ये खबर काम की है. शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के लिए चैल, अजमेर, बेलगाम, बेंगलुरु और धौलपुर में स्थित राष्ट्रीय सैन्य स्कूलों में क्लास 6 और 9 में एडमिशन के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. राष्ट्रीय सैन्य स्कूल अंग्रेजी माध्यम के आवासीय पब्लिक स्कूल हैं जो कि रक्षा मंत्रालय की तरफ से रक्षा कर्मियों और नागरिकों के बच्चों को कक्षा VI से XII तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए चलाए जाते हैं. रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 18 अक्टूबर है. इस डेट के निकल जाने के बाद पंजीकरण का अवसर नहीं मिलेगा.  


बता दें कि रक्षा मंत्रालय (सेना) के एकीकृत मुख्यालय के तत्वावधान में आयोजित एक सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) के जरिए विद्यार्थियों को क्लास 6 व 9 में प्रवेश प्रदान किया जाता है. क्लास 6 में एडमिशन के लिए छात्र की उम्र 10 साल से कम और 12 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं, क्लास 9वीं में दाखिले के लिए विद्यार्थी की उम्र 13 साल से लेकर 15 साल के बीच होनी चाहिए. बता दें कि क्लास 6 में एडमिशन छात्र व छात्राओं दोनों के लिए खुला है. वहीं, कक्षा 9 में एडमिशन केवल छात्रों के लिए खुले हैं.


Rashtriya Military Schools Admissions 2024-2025: किस दिन होगी परीक्षा


क्लास 6 व 9 में दाखिले के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) ओएमआर-आधारित मोड में होगा. सभी एडमिशन केवल बॉर्डर की कैटेगरी में होंगे. लिखित परीक्षा की डेट एसएमएस व ईमेल के जरिए बता दी जाएंगी. आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की लास्ट डेट 18 अक्टूबर 2023 रखी गई है.  इन स्कूलों की स्थापना साल 1925 में की गई थी. ये देश के सबसे पुराने स्कूलों में शुमार हैं.   ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें- SSC Stenographer Exam 2023: इन तारीखों पर होगा एग्जाम, एडमिट कार्ड को लेकर क्या है अपडेट? जानें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI