RBI Admit Card 2021 Released: जिन उम्मीदवारों ने आरबीआई ग्रेड -बी के पदों के लिए आवेदन किया था, उनके लिए शानदार खबर है. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने ग्रेड बी में लीगल ऑफिसर, मैनेजर-टेक्निकल सिविल, मैनेजर टेक्निकल इलेक्ट्रिकल और ग्रेड 'ए' में आर्किटेक्ट के पद के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक साइट (Official Website) rbi.org.in पर ऑनलाइन डाउनलोड (Online Download) कर सकते हैं. आरबीआई (RBI)  में विभिन्न पदों PY - 2021 के तहत भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam) 06 मार्च, 2022 (रविवार) को आयोजित की जाएगी.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 14 पदों पर भर्ती होगी. जिसमें दो पद लॉ ऑफिसर ग्रेड बी, 06 पद मैनेजर (टेक्निकल-सिविल), 03 पद मैनेजर (टेक्निकल-इलेक्ट्रिकल), 01 पद लाइब्रेरी प्रोफेशनल (असिस्टेंट लाइब्रेरियन) ग्रेड ए, 01 पद आर्किटेक्ट ग्रेड ए और 01 पद फुल टाइम क्यूरेटर का है.

आरबीआई प्रवेश पत्र इस प्रकार करें डाउनलोड



  • चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) rbi.org.in पर जाएं.

  • चरण 2: होमपेज (Home Page) पर, "वर्तमान रिक्तियों" पर जाएं और उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, "कॉल लेटर".

  • चरण 3: उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, "(i) लीगल ऑफिसर इन ग्रेड 'बी' (ii) मैनेजर - टेक्निकल सिविल (iii) मैनेजर - टेक्निकल इलेक्ट्रिकल के पदों के लिए प्रवेश पत्र".

  • चरण 4: स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा.

  • चरण 5: अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें.

  • चरण 6: आपका प्रवेश पत्र (Admit Card) आपकी स्क्रीन पर होगा.

  • चरण 7: भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की प्रति जांचें और रखें.


CBSE Term 1 Result 2022: जल्द खत्म होगा छात्र-छात्राओं का इंतजार, इस दिन जारी किया जा सकता है रिजल्ट


SAIL Vacancy: ​​यहां निकली है बंपर पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI