RBI Grade B Admit Card 2022: जिन उम्मीदवारों ने RBI ग्रेड बी परीक्षा के लिए आवेदन किया था, उनके लिए अच्छी खबर है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा इस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. ये परीक्षा दूसरे चरण की है. जो उम्मीदवार ग्रेड बी फेज 1 परीक्षा में सफल हुए थे, वे बैंक की आधिकारिक साइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा इस भर्ती अभियान के तहत ग्रेड बी के 294 पदों पर भर्ती की जाएगी.
कब होगी परीक्षा
आरबीआई द्वारा ग्रेड बी पदों पर भर्ती के लिए दूसरे चरण की परीक्षा 25 जून 2022 को आयोजित की जानी है. इस परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में होगा. प्रथम शिफ्ट की परीक्षा में उम्मीदवारों से फाइनेंस और मैनेजमेंट से 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे और इसे हल करने के लिए 120 मिनट का समय मिलेगा. उधर, द्वितीय शिफ्ट में इकोनॉमिक्स और सोशल इश्यूज से जुड़े 100 सवाल और इंग्लिश से 100 सवाल पूछे जाएंगे.
इस प्रकार डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- चरण 1: सबसे पहले आरबीआई की आधिकारिक साइट opportunities.rbi.org.in पर जाएं.
- चरण 2: अब उम्मीदवार होम पेज पर दिख रहे ‘Current Vacancies’ पर जाएं और फिर ‘Call Letters’ पर क्लिक करें.
- चरण 3: अब उम्मीदवार ग्रेड बी अफसर पोस्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 4: इसके बाद उम्मीदवार Grade B DR (General) के लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 5: अब अभ्यर्थी यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और पासवर्ड / जन्मतिथि दर्ज करें और लॉगिन करें.
- चरण 6: इसके बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- चरण 7: उम्मीदवार इसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI