RBI New Governor Sanjay Malhotra: भारतीय रिजर्व बैंक ने संजय मल्होत्रा को नया गवर्नर नियुक्त किया है. अब वह शक्तिकांत दास की जगह लेंगे. वह 1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. 11 दिसंबर 2025 को संजय मल्होत्रा नए गवर्नर के तौर पर कार्यभार संभालेंगे. बता दें भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा ने आईआईटी-कानपुर से पढ़ाई पूरी की हैं. तो इसके अलावा उन्होंने अमेरिका के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर डिग्री भी हासिल की है. वह ​​राजस्व सचिव के तौर भी कार्यरत रह चुके हैं. तो वहीं आरईसी के चैयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर का पद भी संभाल चुके हैं. 


सैलरी के साथ मिलेंगी यह सुविधाएं 


भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर की सैलरी की बात की जाए तो नए गवर्नर को संजय मल्होत्रा को 2.5 लाख रुपये की सैलरी मिलेगी. बता दें यह सैलरी भारत के प्रधानमंत्री की सैलरी से भी ज्यादा है. आरबीआई गवर्नर को सैलरी से अलावा भारत सरकार की ओर से रहने के लिए घर तो साथ ही गाड़ी और एक ड्राइवर, हाउसहेल्प समेच कई अन्य सुविधांए मिलती हैं.


यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम बनने के बाद कितनी घट गई एकनाथ शिंदे की सैलरी? जान लें पूरी डिटेल


अभी कहां हैं कार्यरत?


भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए गर्वनर संजय मल्होत्रा फिलहाल वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव के तौर पर सवाएं दे रहे हैं. तो इससे पहले वह वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग में सचिव थे. संजय मल्होत्रा को इकॉनोमिक एडमिनिस्ट्रेशन, पब्लिक फाइनेंस और एनर्जी रिफोर्म जैसे विषयों की अच्छी समझ है. अन्होंने डिपार्टमेंट ऑफ रिवेन्यू में भी काफी अहम योगदान दिया है.


यह भी पढ़ें: भारत में राजनीतिक दलों के लिए रणनीति बनाने का काम करती हैं ये कंपनियां, देख लीजिए पूरी लिस्ट


इतने साल का होगा कार्यकाल


 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) वर्तमान गर्वनर शक्तिकांत दांस की जगह लेने वाले नए गवर्नर संजय मल्होत्रा का भी कार्यकाल शक्तिकांत दांस की तरह ही तीन साल का होगा. बता दें इसके बाद बी उनकी सेवा को बढ़ाया जा सकता है. शक्तिकांत दांस को भी तीन साल के कार्यकाल को पूरा होने के बाद एक्सटेंशन दिया गया था. 


नए गवर्नर की नियुक्ति कौन करता है?


केंद्र सरकार की कैबिनेट कमेटी ने नए संजय मल्होत्रा ​​को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का गवर्नर के पद पर नियुक्त किया है. बता दें देश के 26 RBI गवर्नर्स में से 13 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रह चुके हैं. 


यह भी पढ़ें: श्रीमद्भागवद गीता की कितनी लाख प्रतियां छाप चुकी है गीता प्रेस, जानें गोरखपुर के इस ब्रैंड की खास बातें


 


 


 


 


 


 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI