​आरबीआई यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.  जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वह अब बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट के 950 पदों पर भर्ती निकाली थी जिसके लिए उम्मीदवारों का चयन प्रिलिमनरी परीक्षा, मेन्स परीक्षा और एलपीटी यानी लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट के अनुरूप होना है.

 

यह प्रिलिमनरी परीक्षा 26 मार्च और 27 मार्च 2022 को आयोजित होनी है और  इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.इस भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली  प्रिलिमनरी परीक्षा में उम्मीदवारों से इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी से कुल 100 अंकों के 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे और इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा.

 

जानिए कैसे डाउनलोड कर सकते है उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड


  • सबसे पहले उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाएं.

  • फिर होम पेज पर जाकर कॉल लैटर्स पर उम्मीदवार क्लिक करें.

  • फिर  उम्मीदवार भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करेंगे. और उनके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.

  • इस पेज पर उम्मीदवार  रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और पासवर्ड / जन्मतिथि के माध्यम से लॉगिन कर सकते है.

  • इसके बाद उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट भी करवा सकते है.


​10 वीं पास युवाओं के लिए सेना में निकली विभिन्न पदों पर वैकेंसी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन


​​एक्साइज कांस्टेबल के पद पर नौकरी करने का शानदार मौका, इस राज्य में निकली है बम्पर पदों पर भर्ती


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI