RBI Assistant Mains Exam Admit Card 2020 released: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने असिस्टेंट के पद पर भर्ती होने के लिए आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव कर दिया है. जो कैंडिडेट्स RBI Assistant Mains परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रीलिम्स परीक्षा में सफल घोषित किये गए थे वे मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.  एडमिट कार्ड आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा.


विदित है कि आरबीआई असिस्टेंट मुख्य परीक्षा का आयोजन 22 नवंबर 2020 को किया जाना है. इस परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर 12 अक्टूबर 2020 को जारी किया गया था. इसके पहले यह परीक्षा 29 मार्च, 2020 को आयोजित की जानी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.


ऐसे डाउनलोड करें-RBI Assistant Mains Exam Admit Card


आरबीआई असिस्टेंट मुख्य परीक्षा का कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए, परीक्षार्थी सबसे पहले RBI की ऑफिशियल वेबसाइट  rbi.org.in को लॉग इन करें. उसके बाद होमपेज पर उपलब्ध What's New सेक्शन में Recruitment Announcement पर क्लिक करें. क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर अब रिक्रूटमेंट फॉर द पोस्ट ऑफ असिस्टेंट- 2019- ऑनलाइन मेन एग्जाम कॉल लेटर लिंक पर क्लिक करें. जो नया पेज खुलेगा. कैंडिडेट्स अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर लॉगइन करें. लॉग इन करते ही स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आजेगा. इसे डाउनलोड कर लें.




बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आरबीआई असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 14 और 15 फरवरी, 2020 को किया था। परीक्षा के नतीजे 17 मार्च, 2020 को जारी किए गए थे. इस परीक्षा में जिन कैंडिडेट्स को पास घोषित किया गया था. वे ही आरबीआई असिस्टेंट मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI