RBI असिस्टेंट एग्जाम 2019, मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित, ऑफिशियल वेबसाइट पर करें चेक
Reserve Bank Of India ने RBI Assistant Mains Exam 2019 की परीक्षा तारीख घोषित कर दी है. यहां पढ़ें पूरी खबर विस्तार से.
RBI Assistant Mains Exam 2019 Date Announced: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आरबीआई असिस्टेंट मुख्य परीक्षा 2019 की आयोजन तिथि घोषित कर दी है. इस बाबत नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर दिया हुआ है जिसे देखने के लिए कैंडिडेट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – rbi.org.in. नये शेड्यूल के अनुसार अब परीक्षा 22 नवंबर 2020 को आयोजित होगी.
इस परीक्षा के बाबत नोटिस पहले 17 मार्च 2020 को रिलीज हुआ था, जिसमें परीक्षा पोस्टपोन संबंधित सूचना दी गई थी. दरअसल उस समय कोरोना और लॉकडाउन के कारण अपने तय समय पर परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई और उस समय का माहौल देखते हुए परीक्षा को आगे बढ़ा दिया गया था. यही परीक्षा अब नवंबर के महीने में आयोजित होगी.
दूसरी जरूरी जानकारी –
इस बारे में दूसरी जरूरी जानकारी यह है कि कैंडिडेट्स को परीक्षा सेंटर बदलने की सुविधा भी कुछ समय में दी जाएगी. दरअसल कोरोना और लॉकडाउन के कारण पहले और अब की स्थिति में बहुत फर्क है इसलिए बैंक ने तय किया है कि लॉकडाउन के नियमों को देखते हुए कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर बदलने की छूट होगी. इस बाबत जल्द ही एक लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज होगा, जिस पर क्लिक करके कैंडिडेट अपना सेंटर बदलने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं. हालांकि अभी यह लिंक जारी नहीं हुआ है. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए वे समय-समय पर आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.
अन्य सूचनाएं -
वेबसाइट पर दी जानकारी में यह भी कहा गया है कि सेंटर चेंज के इस बदलाव के अलावा परीक्षा संबंधित बाकी नियम एवं जानकारियां पुराने ही रहेंगे. ये नियम जो 23 दिसंबर 2019 के विज्ञापन में बताए गए थे, ये नहीं बदलेंगे. इन दोनों को ही यानी नोटिफिकेशन जोकि मार्च 2020 में निकला था और विज्ञापन जोकि दिसंबर 2019 में निकला था, देखने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहां उन्हें बाकी जानकारियों के अलावा नोटिस भी देखने को मिल जाएगा.
आरबीआई की प्री परीक्षा 14 और 15 फरवरी को आयोजित हुई थी जिसका रिजल्ट 17 मार्च 2020 को आ गया था लेकिन कोविड के कारण मुख्य परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई थी.
NEST 2020: आज घोषित हो सकता है नेस्ट परीक्षा का रिजल्ट, यहां से करें चेक GATE 2021: गेट परीक्षा के लिए लेट फीस के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि फिर आगे बढ़ीEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI