RBI ने रिलीज़ किया आरबीआई असिस्टेंट पद 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट 2020 प्रिलिमिनेरी ऑनलाइन परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर ज़ारी कर दिया है, 15 फरवरी तक कर सकते हैं डाउनलोड
नई दिल्लीः RBI Assistant 2020 Exam Admit Card Released: आरबीआई ने कुछ समय पहले असिस्टेंट के पदों पर 926 भर्तियां निकाली थीं. बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने इन पदों के लिये आवेदन किये हैं. आज इस परीक्षा का एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर ज़ारी कर दिया गया है, जहां से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके लिए आरबीआई ने कैंडिडेट्स को सुविधा दी थी कि वे ईमेल और मोबाइल नंबर रजिस्टर कराके अपना एडमिट कार्ड वहां उपलब्ध कराये गये लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं. इस विषय में सूचना रजिस्टर्ड मेल या फोन नंबर पर पहुंच चुकी होगी. बाकी भी जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया हो, वे आरबीआई असिस्टेंट ऑनलाइन प्रिलिमिनेरी परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड वेबसाइट www.rbi.org.in. से डाउनलोड कर सकते हैं.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिये उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी. ये एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक 15 फरवरी 2020 तक ऑफीशियल वेबसाइट पर एक्टिव रहेगा. यानी आप इस तारीख तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
परीक्षा संबंधित जानकारियां
आरबीआई की असिस्टेंट पद की ऑनलाइन प्रिलिमिनेरी परीक्षा 14 और 15 फरवरी 2020 को आयोजित होगी. इस पेपर में तीन सेक्शंस से कुल 100 प्रश्न आयेंगे. ये क्वेश्चंस मल्टीपल च्वॉइस टाइप होंगे. पहला सेक्शन है इंग्लिश लैंग्वेज, इस विषय से 30 अंकों के 30 प्रश्न आयेंगे.
दूसरा है न्यूमेरिकल एबिलिटी, इस विषय से 35 अंकों के 35 प्रश्न आयेंगे और अंतिम सेक्शन है रीज़निंग एबिलिटी, इससे भी 35 अंकों के 35 प्रश्न पूछे जायेंगे. हर सेक्शन को पूरा करने के लिये 20 मिनट का समय दिया जायेगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो चिपका लें और एग्जाम वाले दिन एक फोटो आईडी प्रूफ साथ ले जाना न भूलें.
इस परीक्षा को पास करने के बाद कैंडिडेट्स को मेन्स परीक्षा और लैंग्वेज प्रोफिशियेंसी टेस्ट (एलपीटी) भी देना होगा. उसके बाद कहीं जाकर चयन सुनिश्चित होगा.
ICAI CA फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम आज होंगे घोषित DHFWS स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग ओडिशा में निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाईEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI