RBI Grade B Admit Card 2022: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ग्रेड बी परीक्षा 2022 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वह आरबीआई की आधिकारिक साइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.


आरबीआई द्वारा इस ग्रेड ‘बी’ भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 28 मई 2022 को कराया जाएगा. यह परीक्षा पूरे देश में आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थी एडमिट कार्ड के माध्यम से परीक्षा का समय और केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. आरबीआई ग्रेड बी की प्रथम चरण की परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को आरबीआई ग्रेड बी चरण 2 परीक्षा के लिए बुलाया गया है. इस भर्ती के द्वारा 238 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. यह परीक्षा लिखित परीक्षा 28 मई 2022 से 6 अगस्त 2022 के बीच आयोजित होगी.


परीक्षा देने जाने से पहले उम्मीदवारों को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा. उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर मास्क पहन कर जाना होगा. इसके अलावा उन्हें अपनी पानी की बोतल खुद लानी होगी और पर्सनल हैंड सैनिटाइजर भी लाना होगा. उम्मीदवारों परीक्षा देने आने से पूर्व अपना एडमिट कार्ड चेक कर लें. साथ ही केंद्र पर एक आईडी प्रूफ भी लेकर अवश्य आएं.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • चरण 1- सबसे पहले उम्मीदवार आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाएं.

  • चरण 2- इसके बाद ग्रेड बी पदों के लिए एडमिट कार्ड पर क्लिक करें.

  • चरण 3- अब अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

  • चरण 4- इसके बाद आरबीआई एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

  • चरण 5- अंत में एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें.


​​Career in Retail Management: रिटेल मैनेजमेंट में बनाएं करियर, अच्छी सैलरी के साथ होगी तेजी से तरक्की


Chhattisgarh Board Result: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किया क्लास 10 और 12 का रिजल्ट, यहां करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI